Movie prime

New Airport : राजस्थान के इन दो जिलों की अचानक चमक उठी किस्मत, केंद्र से आज मिली 1507 करोड़ की सौगात 

1507 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्रियों की होगी.  इसमें 3200 मीटर x 45 मीटर आकार का रनवे, ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 07 पार्किंग बे के साथ एक एप्रन बनाया जाएगा.  pm मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की मंजूरी दी है.। 
 
"Rajasthan News,Modi Cabinet Gift To Rajasthan,PM Modi Gift To Rajasthan,Rajasthan Latest News,Kota Bundi Airport,Kota Bundi Green Field Airport,Green Field Airport In Kota,Kota Green Field Airport,Green Field Airport Kota,Kota News,Kota Bunid News,कोटा एयरपोर्ट,Kota Airport,

Rajasthan Kota Bundi New Airport : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की मोदी सरकार ने मंगलवार को राजस्थान को बड़ी सौगात दी है. जिसके बाद दो जिलों के विकास को चार चाँद लग।  जायेंगें। 

कोटा-बूंदी एयरपोर्ट को मंजूरी

जानकारी के अनुसार बता दे की आज केंद्र सरकार ने कोटा-बूंदी एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है. कोटा बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की है. इस दौरान सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि राजस्थान विकसित राजस्थान 2047 की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है. 

1507 करोड़ खर्च होंगें नए एयरपोर्ट पर 

बता दे की केंद्र से ने एयरपोर्ट को मजूरी मिल गई है। 1507 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्रियों की होगी.  इसमें 3200 मीटर x 45 मीटर आकार का रनवे, ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 07 पार्किंग बे के साथ एक एप्रन बनाया जाएगा.  pm मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की मंजूरी दी है.। 

ये कार्य भी शामिल 

इसके अलावा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के प्रस्ताव में दो लिंक टैक्सीवे, एटीसी सह तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र, कार पार्क समेत अन्य कार्य शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट में 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले एक टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है जो 1000 व्यस्त समय के यात्रियों (पीएचपी) को संभालने में सक्षम होगा.Rajasthan Kota Bundi New Airport

एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी 440.06 हेक्टेयर जमीन
बता दें कि राजस्थान सरकार ने ए-321 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए  ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए एएआई को 440.06 हेक्टेयर जमीन सौंपी है. कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट बनाती है. 

कोटा एयरपोर्ट अभी एएआई के स्वामित्व में है. इसमें 1220 मीटर x 38 मीटर आकार का एक रनवे शामिल है, जो कोड 'बी' विमानों (जैसे डीओ-228) के लिए है और एक एप्रन है जो ऐसे दो विमानों को समायोजित कर सकता है. टर्मिनल भवन 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और व्यस्त समय में 50 यात्रियों को संभालने में सक्षम है. Rajasthan Kota Bundi New Airport