New Expressway: बीकानेर संभाग में बनने जा रहे नए नेशनल हाईवे को लेकर एक्शन मोड में आई सरकार, ठोका करोड़ों रुपए का जुर्माना
Amritsar Jamnagar Expressway: राजस्थान प्रदेश के बीकानेर संभाग से होकर गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस हाईवे का निर्माणकार्य पूर्ण होने से पहले ही कंपनियों द्वारा बरती जा रही अनियमताओं के चलते सरकार ने करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोका है।
बता दें कि राजस्थान और गुजरात में देश के सबसे महत्त्वाकांक्षी हाईवे प्रोजेक्ट्स में से एक अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर में निर्माण में अनियमितताओं के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारी जुर्माना लगाया है। इस मामले मे सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की चपेट में इंजीनियरों से लेकर NHAI के अधिकारी भी आ गए हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2.80 करोड रुपए की लगाई पेनल्टी
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर अनियमित्ताओं के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारी पेनल्टी लगाई है। केंद्रीय मंत्रालय ने इस मामले मेंगुजरात मे एनएसएआई के पीडी (project director) को सस्पेंड कर दिया है।
इसके अलावा जिम्मेदारों में से एक मेसर्स CDS इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को फुटपाथ की खराब स्थिति के कारण तत्काल आधार पर वर्तमान और आगे आने वाली बोलियों में भाग लेने से रोक दिया है। केंद्र सरकार ने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के ऊपर दो करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
इस कंपनी को सरकार की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। मंत्रालय ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के दौरान सांचौर-संतालपुर सेक्शन के कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति की मिली सूचना के बाद सख्त कदम उठाया है।
अमृतसर जामनगर नेशनल हाईवे के सांचोर-सांतलपुर सेक्शन के तकरीबन 2.71 किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क की परतें उखड़ी हुई और कहीं दरारें तो कहीं जल निकासी के लचर इंतजाम के का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माण करने वाली कंपनी पर यह सख्त कदम उठाया है।