Movie prime

New Flyover : राजस्थान में जल्द बनकर तैयार होंगें ये 5 ओवरब्रिज, जयपुर, बीकानेर, झुंझुनूं सहित कई जिलों चमक उठी किस्मत 

रिंग रोड बनने से श्याम भक्तों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है । पिछले कई सालों से जयपुर-बीकानेर हाइवे पर पांच स्थानों पर पुलिया की मांग उठ रही थी। इस साल काम पूरा होने से लोगों को राहत मिल सकेगी।
 
5 overbridges being built in Rajasthan, Bikaner traffic update, good news for rajashtan, Indian highway infrastructure, khatushyamji ring road, Long traffic jams India, National Highway Authority gift, National Highway Authority new overbridges, NH authority projects Rajasthan, Rajasthan overbridge construction, Relief from traffic jam, Ring road from Khatu too, Ringas road development, Road projects in Rajasthan, Salasar traffic solution,

Rajasthan New Flyover : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए प्रदेश को पांच नए ओवरब्रिज की सौागत दी थी। इनमें से एक ओवरब्रिज तो शुरू भी हो गया है। वहीं इस साल के आखिर तक सभी ओवरब्रिज शुरू होने की संभावना है। जिसके बाद राजस्थान कि राजधानी से लेकर कई झीलों जैसे सीकर, चूरू, झुुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों का सफर आसान हो जायगा। 

 

कम होगी दुरी बचेगा समय 

जानकारी के अनुसार बता दे कि इन पांचों ओवरब्रिज के शुरू होने पर यात्रियों का 20-30 मिनट का सफर कम होगा। वहीं रींगस में रिंग रोड बनने से श्याम भक्तों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है । पिछले कई सालों से जयपुर-बीकानेर हाइवे पर पांच स्थानों पर पुलिया की मांग उठ रही थी। इस साल काम पूरा होने से लोगों को राहत मिल सकेगी। वहीँ ट्रेफिक झंझट से छुटकारा मिलगा और हादसों में कमी आएगी। 

 

खाटू श्याम में जल्द बनेगा नया रिंग रोड 

इसके साथ प्रदेश के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। खाटूश्यामजी में रिंग रोड के लिए भी जल्द डीपीआर बनने की उम्मीद है। पिछले दो साल में कई बार खाटूश्यामजी के रिंग रोड प्रोजेक्ट की घोषणा हो चुकी है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। खाटूश्यामजी में रिंग रोड बनने से श्याम भक्तों के साथ स्थानीय गांव-ढाणियों के साथ खाटू कस्बे के लोगों को भी राहत मिल सकेगी।

ऐसे पहुंचेगा फायदा 


जानकारी के अनुसार बता दे कि खाटूश्यामजी व सालासर की वजह से जयपुर-बीकानेर हाइवे पर लगातार यातायात का लगातार दबाव बढ़ रहा है। कई स्थानों पर इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को जैम कि समस्याओं से झूझना पड़ता है।  लेकिन अब इन पॉइंट पर पुलिया बनने से जयपुर जाने-आने की राहें आसान हो सकेगी। 


अब सरकार को सालासर व खाटू को सीधे जोड़ने के लिए अलग से हाइवे प्रस्तावित करना चाहिए। वहीं अजमेर रोड से खाटूश्यामजी को जोड़ने के लिए नए मार्ग की डीपीआर को भी मंजूरी मिलने से राहत मिल सकती है।