Movie prime

New Railway Line : राजस्थान में 324 KM नई रेलवे लाइन बनकर हुई तैयार, अब इस रूट पर पहली बार 160 kmph की रफ्तार से दौड़ेंगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन

राजस्थान के हिस्से के ट्रैक को सेमी हाई स्पीड ट्रैक में तब्दील करने का कार्य पूरा हो गया है। बता दे कि राजस्थान के भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिले से ये ट्रैक गुजरता है। प्रदेश के इन जिलों के साथ साथ बाकि जिलों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। 
 
 160 kmph railway track, 324 km railway track ready, Armor version 4.0, Delhi-Mumbai rail route,

Rajasthan New Railway Line : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि अब्दी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए राजस्थान के हिस्से के ट्रैक को सेमी हाई स्पीड ट्रैक में तब्दील करने का कार्य पूरा हो गया है। बता दे कि राजस्थान के भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिले से ये ट्रैक गुजरता है। प्रदेश के इन जिलों के साथ साथ बाकि जिलों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। 

मथुरा से कोटा तक 160 किमी प्रतिघंटे रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि 30 जुलाई 2025 को कोटा-मथुरा के बीच 324 किलोमीटर के रेलखंड में कवच संस्करण 4.0 कमीशन कर दिया गया है। अब मथुरा से कोटा तक 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

जल्द ही 1380 किमी ट्रैक होगा सेमी हाई स्पीड


मिशन रफ्तार की इस योजना के पूरा होने पर सात राज्यों की लाइफ की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। सेमी हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी तो सफर का अनुभव ही बदल जाएगा। निकट भविष्य में दिल्ली से मुंबई तक करीब 1380 किमी ट्रैक सेमी हाई स्पीड में तब्दील हो जाएगा।

राजस्थान हरियाणा समेत 7 राज्यों को मिलेगा फायदा… 

आधुनिक कोचों के रैक का कोटा मंडल में 185 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक ट्रेन चलाने का परीक्षण हो चुका है। जानकारी के अनुसार बता दे कि यह रेलमार्ग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है। नई दिल्ली-मुंबई के बीच लगने वाले यात्रा समय में 3.5 घंटे की कमी आएगी। इससे यह पूरी तरह से रातभर की यात्रा बन जाएगी। Rajasthan New Railway Line

दिल्ली से मुंबई के बीच ये ट्रेनें राजस्थान को देगी लाभ 

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी, हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम राजधानी, गरीब रथ एक्सप्रेस, अगस्तक्रांति तेजस राजधानी, केरला संपर्क क्रांति, स्वराज एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर मेल और पश्चिम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें एक घंटे में 160 किलोमीटर की दूर तय करेंगी। इससे राजस्थान के कई स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।Rajasthan New Railway Line

 

राजस्थान को मिलेगा हाई स्पीड ( High Speed Train) का फायदा

  1. पर्यटनः कोटा, सवाईमाधोपुर जैसे पर्यटन स्थलों तक तेज पहुंच संभव होगी।
  2. व्यापारः दिल्ली-मुंबई के बीच माल ढुलाई की गति दोगुनी होगी, जिससे राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों को फायदा मिलेगा।