New Vande bharat Train : राजस्थान से दिल्ली तक जल्द आरामदायक होगा सफर, जोधपुर-जयपुर-बीकानेर-चुरू रूट पर दौड़ेंगी नई वंदे भारत ट्रैन, जारी हुआ नया शेडूअल
Rajasthan New Vanden Bharat Train Jodhpur To Delhi Time Table : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में जल्द दो नई वंदे भारत ट्रैन दौड़ने वाली है। जिसमे बीकानेर एक खेप पहुँच चुकी है। वहीँ दूसरी तरफ राजस्थान के जोधपुर से जयपुर के रास्ते दिल्ली कैंट के लिए वन्दे भारत की घोषणा के बाद अब इस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। यह ट्रेन जोधपुर से जयपुर के बीच करीब चार घंटे में सफर पूरा करेगी।
जयपुर-उदयपुर, अजमेर-दिल्ली (जयपुर होते हुए), जोधपुर-साबरमती, और उदयपुर-आगरा कैंट. ये दो नई ट्रेनें राजस्थान की पांचवीं और छठी होंगी. इन ट्रेनों का मुख्य लक्ष्य बीकानेर, चुरू, जोधपुर और जयपुर जैसे क्षेत्रों को दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है. यात्रा समय 1.5 से 2 घंटे कम हो जाएगा, जिससे यात्री एक ही दिन में दिल्ली घूमकर लौट सकेंगे. ये ट्रेनें पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देंगी.
आसान सफर के साथ समय में होगी बचत
जानकारी के अनुसार बता दे की वर्तमान में जोधपुर से जयपुर चलने वाली अधिकांश ट्रेनें 4 से 5 घंटे के बिच समय लेती है। वहीँ नई वंदे भारत ट्रैन सफर आसान करेगी साथ ही 4 घंटे में पूरा सफर भी तय करेगी। जिससे यात्रियों का 30-45 मिनट का समय बचेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन तक चलेगी।
जोधपुर से जयपुर के बिच दुरी
जोधपुर से जयपुर के बीच रेलमार्ग की करीब 313 किलोमीटर की दूरी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार,
हाई स्पीड वन्दे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल
सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी, जो करीब चार घंटे बाद सुबह करीब 9.35 बजे जयपुर पहुंचा देगी।
वहीं, यह ट्रेन आगे दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो चार घंटे का सफर तय कर करीब 1.30 बजे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचाएगी।
इस प्रकार जोधपुर से दिल्ली कैंट का सफर करीब आठ घंटे में पूरा करेगी।Train Jodhpur To Delhi Time Table
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
1. डेगाना
2. मकराना
3. फुलेरा
जयपुर के बाद यह ट्रैन सीधी दिल्ली रुकेगी
नई वंदे ट्रैन में कितना लगेगा दिल्ली तक किराया
जबकि वन्दे भारत ट्रेन का किराया इन दोनों ट्रेनों से अधिक होगा। ऐसे में वन्दे भारत ट्रेन संचालन के अधिकृत टाइम टेबल को लेकर संशय बना हुआ है।
बीकानेर दिल्ली वंदेभारत का यह रहेगा शेडूअल
बीकानेर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस-(प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे सूत्रों के अनुसार)
स्टेशन का नाम - बीकानेर से दिल्ली कैंट - दिल्ली कैंट से बीकानेर
बीकानेर (BKN) प्रस्थान – 05.45 = आगमन – 23.00
रतनगढ़ (RTGH) आगमन – 07.18, प्रस्थान – 07.20 = आगमन – 20.53, प्रस्थान – 20.55
चूरू (CUR) आगमन – 08:00, प्रस्थान – 08:05 = आगमन – 20:20, प्रस्थान – 20.:25
रेवाड़ी (RE) आगमन – 10:45 = प्रस्थान – 18:00
दिल्ली कैंट (DEC) आगमन – 11:50 = प्रस्थान – 16:45
अन्य जानकारी
कुल दूरी : 447.39 किमी
बीकानेर से दिल्ली कैंट : 06.05 घंटे
दिल्ली कैंट से बीकानेर : 06.15 घंटे
जल्द शुरू होगी बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन
उन्होंने बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत रेल सेवा को लेकर कहा कि यह ट्रेन जल्द शुरू होगी। साथ ही कहा कि यह ट्रेन आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा है। भारत के इंजीनियर्स ने इसे तैयार किया है। इसमें बैठने पर फिलिंग हवाई जहाज जैसी है। इसमें रिवाल्विंग चेयर है, ऑफिस का कार्य भी कर सकेंगे।बीकानेर का यात्री सुबह 5.45 यहां से रवाना होकर दिल्ली जाकर रात को 11 बजे वापस घर आकर सो सकेगा।