राजस्थान में नौ रेलवे लाइनों का होगा विद्युतीकरण, बिना डीजल दौडेंगी ट्रेन
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विद्युतीकरण के बाद मंडल के मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी, पीपाड़ रोड-बिलाड़ा, मकराना-परबतसर, बाड़मेर-मुनाबाव और थैयातहमीरा-सानू रेल खंडों को छोड़ सभी मार्गों पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से गुड्स व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। अभी जोधपुर मंडल में 50 से अधिक ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा रही।
Rajasthan News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में जैसलमेर के पास थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशन के मध्य 58 किलोमीटर रेलमार्ग के विद्युतीकरण के बाद उस पर सफल ट्रायल रन हो गया। अब मंडल के 1626 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो चुका। इससे डीजल की खपत कम होने से पर्यावरण प्रदूषण काफी कम हुआ। इसमें नौ लाइन का विद्युतीकरण होगा।
इसका कारण रेल मार्गों का विद्युतीकरण होना भी माना जा रहा। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (रेल इंजन) से रेलगाड़ियों का चलना शुरू हो गया। इस मार्ग के विद्युतीकरण पर करीब 1653 करोड़ रुपए व्यय किए गए।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विद्युतीकरण के बाद मंडल के मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी, पीपाड़ रोड-बिलाड़ा, मकराना-परबतसर, बाड़मेर-मुनाबाव और थैयातहमीरा-सानू रेल खंडों को छोड़ सभी मार्गों पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से गुड्स व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। अभी जोधपुर मंडल में 50 से अधिक ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा रही।
ये कार्य भी करवाए
रेलमार्गों के विद्युतीकरण के तहत मुख्य रेलखंडों के साथ स्टेशनों के यार्ड, एआरटी साइडिंग, बाइपास लाइन, कॉनकोर साइडिंग, डीजल शेड लाइन का कार्य भी करवाया।
इसके अलावा वॉशिंग लाइन, स्टेबलिंग लाइन व शंटिंग नेक, फलोदी बाइपास, बाड़मेर स्टेबलिंग लाइन, भगत की कोठी डीजल शेड में पुरानी वाशिंग लाइन आदि का भी विद्युतीकरण करवाया।
इन रेलवे लाइन का होगा विद्युतीकरण
जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जंक्शन
लूनी-समदड़ी-भीलड़ी
समदड़ी-बाड़मेर-मुनाबाव
राइकाबाग-जैसलमेर, थैयातहमीरा-सानू साइडिंग
पीओएल साइडिंग केरला, जोधपुर-फुलेरा
उदरामसर-मेड़ता रोड-डेगाना-मकराना-परबतसर
जोधपुर-फुलेरा,डेगाना-रतनगढ़
पीपाड़ रोड-बिलाड़ा
मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी