राजस्थान के इस जिले में गिरेगी 200 से ज्यादा स्कुल बिल्डिंग, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
Rajasthan School Budling: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान में हाल ही में झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रसाशन किसी भी तरह कि लापरवाही बर्दास्त नहीं कर रहा है और लगातार राजस्थान के दूसरे जिलों में जर्जर स्कूलों की बिल्डिंग को लेकर उसे गिराने का फैसला लिया जा रहा है.
करौली जिले के 84 सरकारी स्कूलों में गिरी बिल्डिंगें
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस कड़ी में करौली जिले के 84 सरकारी स्कूलों में मौजूद जर्जर और बेकार भवनों को गिराने का फैसला शिक्षा विभाग ने दिया है. भवन गिराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से अनुपयोगी पड़े इन ढांचों में कक्षा-कक्ष, कार्यालय, शौचालय और रसोईघर शामिल हैं, जिनकी संख्या करीब 200 से अधिक है.
यहाँ देखें पूरी लिस्ट
- सबसे अधिक 25 स्कूल हिण्डौन ब्लॉक में प्रभावित होंगे.
- इसके अलावा श्रीमहावीरजी ब्लॉक में 14,
- नादौती में 13, मासलपुर में 9,
- टोडाभीम में 8, करौली ब्लॉक में 6,
- मंडरायल में 5 और सपोटरा में 4 स्कूलों के भवन गिराए जाएंगे.
अवकाश के दिन काम
जानकारी के अनुसार बता दे कि शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भवनों को गिराने का काम अवकाश के दिनों में ही किया जाएगा, ताकि छात्रों की नियमित पढ़ाई पर कोई असर न पड़े. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह पहल समग्र शिक्षा अभियान के तहत की जा रही है. उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके.