राजस्थान से बिहार जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दे, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज ट्रेन के ट्रिप बढाए
Indian Railways : राजस्थान से बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेल के 4 ट्रिप बढ़ाए गए है। अब यह ट्रेन एक माह और चलेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाडी संया 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 से 27 मई तक 4 ट्रिप उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 5.30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इसी प्रकार गाडी संया 09624, फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मई तक 4 ट्रिप फारबिसगंज से प्रत्येक गुरुवार सुबह 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन दोपहर 2.55 बजे आगमन व 3.05 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 12.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूंसराय, काचीगुडा, ,नवगछिया, कटिहार, पूर्णियाँ, अररिया कोर्ट एवं अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।