Petrol Diesel New Rate: राजस्थान समेत देश भर में बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतें, आज रात 12 बजे से लागू होगी नई दरें, जानें अब एक लीटर का रेट

Petrol Diesel Rate Update: देश के करोड़ों वाहन चालकों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान समेत बाकि राज्यों में भी एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है।
केंद्र सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। हालांकि कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है लेकिन फिर भी केंद्र सरकार ने लोगों को झटका देते हुए देश में पेट्रोल और डीजल 2 रुपए महंगा कर दिया है।
पाठकों को बता दें कि सरकार ने आज 7 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम आज रात 12 बजे से 2 रुपए बढ़ जाएंगे। लोगों को हैरानी इस बात की हो रही है कि क्रूड ऑयल में लगातार हो रही गिरावट के बावजूद सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते करने की बजाय बढ़ा दिए हैं।
पेट्रोल पर 19.90% और डीजल पर 15.80% एक्साइज ड्यूटी ले रही है सरकार
देश में वर्तमान में सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में लोगों से वसूल रही है। अब सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 21.90 रुपए और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 17.80 रुपए हो जाएगी।
हालांकि क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकार ने ₹2 एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए प्रती लीटर कर दी है।
सरकार के एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से आमजन पर पड़ेगा असर
सरकार द्वारा आज पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी के दामों में ₹2 बढ़ोतरी करने के बाद अब आमजन की जेब पर इसका असर पड़ना शुरू हो जाएगा।
पाठकों को बता दें कि आज रात से पेट्रोल डीजल के दामों में ₹2 बढ़ोतरी होने के बाद आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्ट खर्च अधिक होने के कारण महंगाई भी बढ़ेगी। इसके अलावा वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में अब पहले से महंगे दामों पर पेट्रोल और डीजल डलवाना पड़ेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में आज रात 12:00 से एक्साइज ड्यूटी में ₹2 की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89 रुपए लीटर के हिसाब से मिलेगा। वर्तमान में दिल्ली में डीजल 87 रुपए लीटर और पेट्रोल ₹94 लीटर मिल रहा है।
आपकी जानकारी जानकारी के लिए बता दें कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के साथ डीजल और पेट्रोल पर सेस व वैट भी बढ़ने के आधार पर ही नए दाम तय होंगे।
राजस्थान में पेट्रोल ₹105.53 प्रति लीटर और डीजल ₹89.88 प्रति लीटर है. आज रात से प्रदेश में नए कीमतें लागु हो जायगी।