Movie prime

Petrol Diesel prices : अरे वाह! राजस्थान में यहां 8.49 रुपए पेट्रोल सस्ता, डीजल के भावों में भी इतना अंतर

विसंगतियों को दूर करने के लिए अब तक केन्द्र और राज्य सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया है। पंजाब में पेट्रोल 8 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर और डीजल 3 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता मिलता है। ऐसे में लंबी दूरी की प्राइवेट बसों, भारी वाहनों और ज्यादा वाहनों के इस्तेमाल करने वाले लोग पंजाब से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं।Rajasthan Petrol
 
Petrol Diesel prices : ख़ुशख़बरी! राजस्थान में यहां 8.49 रुपए पेट्रोल सस्ता, डीजल के भावों में भी इतना अंतर

Rajasthan Petrol Diesel prices : आज की इस आधुनिक दुनिया में पेट्रोल डीजल की कीमतें हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती है।  बता दे की आज के समय में हर घर में आपको वाहन देखने को मिल जायंगें।  ऐसे में अगर पट्रोल डीजल की कीमतें घटती है तो आमजन की मौज हो जाती है।  लेकिन ऐसा नहीं है प्रदेश में ये कीमतें पूरा शतक लगा चुकी है। 

वहीँ ये खबर आपके लिए खास होने वाली है क्योंकि बता दे की श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर अबोहर रोड पर जैसे ही पंजाब सीमा शुरू हुई तो यहां पेट्रोल पंप एक साथ चार स्थापित हैं। पंजाब सीमा के इन पंपों पर पेट्रोल-डीजल सस्ती दर पर मिल रहा हैं, जबकि राजस्थान में प्रवेश होते ही महंगी दर से बिक रहा हैं। ऐसे में आसपास के लोग इसका भरपूर फायदा उठाते है।  यहीं राजस्थान पंजाब और हरियाणा की कीमतों में दिन रात का अंतर् है।  

वहीँ दूसरी तरफ इस विसंगतियों को दूर करने के लिए अब तक केन्द्र और राज्य सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया है। पंजाब में पेट्रोल 8 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर और डीजल 3 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता मिलता है। ऐसे में लंबी दूरी की प्राइवेट बसों, भारी वाहनों और ज्यादा वाहनों के इस्तेमाल करने वाले लोग पंजाब से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं।Rajasthan Petrol Diesel prices

देखने को मिलती है वाहनों की लंबी कतारें 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की पंजाब के इन पंपों पर सुबह से लेकर देर रात पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लाइन लगी रहती है। यहां से लोग बल्क में पेट्रोल डीजल खरीदकर श्रीगंगानगर से बीकानेर तक सप्लाई करते हैं। फुटकर दुकानदार भी सस्ता पेट्रोल खरीदकर श्रीगंगानगर जिले में अलग अलग जगहों पर अनाधिकृत बैरल प्वाइंट के रूप में बेचान कर रहे है। अवैध बिक्री से जिला मुयालय के पेट्रोल पंपों की बिक्री पर सीधा असर पड़ता है। वहीं प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।Rajasthan Petrol Diesel prices


श्रीगंगानगर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने से ही अनाधिकृत बिक्री रुक सकती है। इस संबंध में कई बार राजस्थान और केन्द्र सरकार तक मांग पत्र दे चुके हैं। एकाध कार्रवाई करने के उपरांत यह धंधा अब तक चल रहा है।
पेट्रो पदार्थ दूसरे राज्य से लाने का खेल सिर्फ श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि हनुमानगढ़ जिले में भी खूब चलता है।

Rajasthan Petrol Diesel prices यहां पड़ोस में पंजाब है तो हनुमानगढ़ के पड़ोस में हरियाणा। हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र के लोग पेट्रो पदार्थों की खरीद हरियाणा के चौटाला, आशाखेड़ाऔर अबूबशहर आदि के पेट्रोल पंपों से करते हैं। संगरिया से हरियाणा बॉर्डर महज चार-पांच किमी दूर है। राजस्थान के बजाय हरियाणा में पेट्रो पदार्थ करीब दस रुपए कम है।