Movie prime

CM Aircraft : पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का प्लेन उतार दिया गलत हवाई पट्टी पर, पांच किमी दूर उतरा

फलोदी एयर फोर्स स्टेशन की बजाए प्लेन को सिविल हवाई पट्टी पर उतार 
 
CM Aircraft : पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का प्लेन उतार दिया गलत हवाई पट्टी पर, पांच किमी दूर उतरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्लेन को पायलट ने गलती से शहर की सिविल हवाई पट्टी पर उतार दिया। जबकि प्लेन को पांच किलोमीटर दूरी पर फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर उतरा जाना था। इसके कारण जहां सुरक्षा खतरे में पड़ गई, वहीं बड़ा हादसा होने से बच गया। मुख्यमंत्री का प्लेन गलत जगह पर उतरने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया।

हालांकि प्रशासन की तरफ से फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री के प्लेन को उतारने की तैयारी की हुई थी। जहां पर प्रशासन  का अमला व भाजपा के पदाधिकारी भी स्वागत में फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि मुख्यमंत्री का प्लेन तो लगभग पांच किलोमीटर दूर सिविल हवाई पट्टी पर उतार दिया, लेकिन इसी बीच में पायलटों को पता चला कि गलत हवाई पट्टी पर प्लेन को उतारा है। उसके बाद दोबारा उड़ान भरकर उसको फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर लेकर गए।

दिल्ली से मुख्यमंत्री ने फलोदी के लिए भरी थी उड़ान

घटना 31 जुलाई की है। जब मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिल्ली से फाल्कन 2000 नाम के प्लेन में फलोदी के लिए उड़ान भरी थी। जब प्लेन फलोदी की हवाई पट्टी के पास पहुंचा तो पायलटों को गलती लग गई और उसको हवाई पट्टी पर उतार दिया, जबकि वहां पर प्लेन को उतारने के लिए कोई तैयारी नहीं थी। इस पर पायलटों को गलत का अहसास हुआ और दोबारा से प्लान को उड़ान भरी और उसको फलोदी एयर फोर्स स्टेशन पर लेकर गए। 

DGCA ने घटना की जांच शुरू की 

राजस्थान के मुख्यमंत्री के प्लेन को गलत हवाई पट्टी पर उतारने के मामले की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गंभीरता से लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां पर जांच पूरी नहीं होने तक प्लेन के मौजूद पायलटों को फिलहाल जांच पूरी होने तक हटा दिया है।

DGCA इस मामले की लापरवाही के बारे में जांच कर रही है। हालांकि कंपनी के सूत्रों के अनुसार हवाई पट्टी व फलोदी एयरफोर्स स्टेशन की दूरी पांच किलोमीटर है। जहां पर दोनों ही हवाई पट्टियों की  जियोग्राफिकल पोजीशन और रनवे की बनावट लगभग एक जैसी है। इसी के चलते पायलटों ने गलत जगह पर प्लेन को लैंड करवा दिया।