PM Modi Bikaner Visit Live: बस कुछ देर में बीकानेर की धरती पर पहुंचेंगे PM MODI, राजस्थान को इन कामों के लिए मिलेगी हजारों करोड़ की सौगात
PM Modi Bikaner Visit Live: बीकानेर । राजस्थान के लिए आज का दिन बड़ा ही ख़ास रहने वाला है। आज प्रदेश को pM मोदी बड़ी सौगात देंगें। साथ ही भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक सभा में आम जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन कर अमृत भारत योजना के तहत निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पास में पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। PM Modi Bikaner Visit Live
प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट का प्रवास रहेगा। सभा की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बुधवार को ही बीकानेर पहुंच गए। विशेष विमान से प्रधानमंत्री आज सुबह 9.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से देशनोक जाएंगे।PM Modi Bikaner Visit Live
प्रधानमंत्री जनसभा के दौरान देशभर में नवनिर्मित 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कुल 26 हजार करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रदेश में एक हजार किलोमीटर लम्बे विद्युतिकृत रेलवे ट्रैक, सात सड़क परियोजनाएं, तीन वाहन अंडरपास, पॉवरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजनाएं, 900 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग शामिल है।PM Modi Bikaner Visit Live
देशनोक से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.15 बजे पलाना में जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। करीब आठ किलोमीटर सड़क मार्ग से पलाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता से रूबरू होंगे। सभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाकर पंडाल तैयार किया गया है। सभा में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।PM Modi Bikaner Visit Live