'Operation Sindoor' के बाद पहली बार राजस्थान आएँगे PM Modi
आम जनता को देंगे बड़ा तोहफा
PM Modi Rajasthan Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 22 मई, 2025 को राजस्थान आएंगे। राजस्थान के बीकानेर में पीएम का दौरा है और ये भारत-पाकिस्तान सीमा देशनोक से करीब 200 किलोमीटर दूर है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सीमा पार पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। ऑपरेशन के बाद और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला राजस्थान दौरा है।
युद्ध विराम समझौते के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है और दोनों देशों के बीच माहौल सामान्य हो गया है।
PM Modi 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक समेत पुरे देश में कई रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेंगे और ये उद्घाटन डिजिटल माध्यम से होगा।
इस प्रोग्राम के दौरान PM Modi आम जनता को संबोधित भी करेंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव साथ होंगे।
इन स्टेशनों का करेंगे उदघाटन:
मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें राजस्थान (8), गुजरात (18), बिहार और केरल (2-2।, महाराष्ट्र (15), उत्तर प्रदेश (19), तमिलनाडु (9), मप्र (6), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), कर्नाटक और छग (5-5) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।
गौरतलब है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुरे देश में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से ज्यादा स्टेशनों का पुनर्विकास का काम जोरो-शोरों से चल रहा है। इसमें राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन शामिल हैं।