Movie prime

Trains Cancelled: यात्रिगण कृपया ध्यान दें, राजस्थान से हरियाणा जाने वाली रेलवे लाइन 16 दिन रहेगी बंद

चार ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के बदले रूट 

 
trains cancelled

Trains Cancelled: राजस्थान से हरियाणा की तरह यात्रा करने वाले यात्री के लिए जरूरी सूचना हैं। बीकानेर रेलवे मंडल की रेवाड़ी हिसार रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते यह रूट 16 दिन बंद रहेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी होने वाली हैं। यात्रियों की सुविधा के रेलवे विभाग ने नोटिस जारी कर दिया हैं। आपको बतावही की राजस्थान के विभिन्न जिलों से हज़ारों यात्री हरियाणा के भिवानी व हिसार के लिए सफर करते हैं। लेकिन आगामी 16 दिन यात्रियों को परेशानी होने वाली है। 

बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेलखंड के मनहेरू व भिवानी के बीच दोहरीकरण के काम के कारण 22 अप्रेल से 7 मई तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान एक ट्रेन रद्द व तीन ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। जबकि, 3 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हिसार-जयपुर ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी। जयपुर-भिवानी ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रेवाड़ी तक ही जाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी-भिवानी के बीच रद्द रहेगी। भिवानी-जयपुर ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक भिवानी-रेवाड़ी के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से जयपुर के बीच चलेगी। जयपुर-बठिण्डा ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक जयपुर-हिसार के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन हिसार- बठिंडा के बीच चलेगी। अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 27 अप्रैल व 4 मई को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाइपास-हिसार होकर जाएगी।

अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ ट्रेन 2, 4 व 6 मई को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-झज्जर-रोहतक होकर जाएगी। चंडीगढ़- अजमेर गरीब रथ 3, 5 व 7 मई को रोहतक- झज्जर-रेवाडी होकर जाएगी। यात्रीगण अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है।