Railway News: दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले रूट, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
Railway News: दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर बिजली इंटरलॉकिंग के काम के कारण 20 से 29 जुलाई तक जोधपुर और दिल्ली स्टेशनों के बीच 13 ट्रेनें प्रभावित होंगी। सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि छह अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर बिजली इंटरलॉकिंग के काम के कारण अगले सप्ताह जोधपुर और दिल्ली के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इसके तहत इस मार्ग पर चुनिंदा ट्रेनें 20 से 29 जुलाई तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए थे।Railway News
ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी
ट्रेन 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट 8 ट्रिप दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक) ट्रेन 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी तरह 24 जुलाई को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (1 ट्रिप) रद्द रहेगी।Railway News
ट्रेन नं. 22664/22663 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट 26 जुलाई को बीकानेर से (1 ट्रिप) और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 और 27 जुलाई को (2 ट्रिप) रद्द रहेंगे। ट्रेन 22481 जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) और ट्रेन 2482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) इस तकनीकी काम के कारण रद्द रहेगी।Railway News
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी।
इस रूट पर पांच ट्रेनें चलेंगी। 22 और 25 जुलाई को हावड़ा से निकलने वाली ट्रेन 12323, हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट (2 ट्रिप) को दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
26 और 27 जुलाई को दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन 14088, जैसलमेर-दिल्ली रूनिचा एक्सप्रेस (दो बार) को पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। ट्रेन 14661, बाड़मेर से निकलने वाली बाड़मेर-जम्मू तवी शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 जुलाई (8 ट्रिप) तक पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली मार्ग से चलेगी।Railway News
ट्रेन 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 26 और 27 जुलाई को जम्मू तवी से रवाना होगी यह मार्ग दिल्ली-केसरगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होगा।
ट्रेन नं. 15624, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी, दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर मार्ग से गुजरेगी। 22 जुलाई को दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन 20488, दिल्ली-बाड़मेर मलानी सुपरफास्ट (1 ट्रिप) को दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।Railway News