Movie prime

Railway News: राजस्थान से कन्याकुमारी तक स्पेशल धार्मिक ट्रेन शुरू, जानें रूट और टाइमिंग

 
Railway News

Railway News: अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो रेलवे विभाग ने इसके लिए स्पेशल प्लान बनाया है। जहां पर राजस्थान से कन्याकुमारी तक रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन बीच में देश के प्रसिद्ध् धार्मिक स्थलों पर ठहराव करेगी और इस दौरान यात्रियों को पूजा अर्चना करने व घूमने का पूरा मौका दिया जाएगा। जहां पर ट्रेन के अंदर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह 13 से 24 अगस्त तक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन करेगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि यात्रियों की मांग पर दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 13 अगस्त को सीकर से रवाना होकर वाया जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ से होते हुए संचालित होगी। यात्रा अवधि 12 दिन है।

इतना किराया देना होगा यात्रियों को


रेलवे विभाग ने धार्मिक स्पेशल ट्रेन का किराया निर्धारित कर दिया है। जहां पर तीन कैटेगरी बांटा गया है। इसमें इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगरी होगी। रेलवे द्वारा इकोनॉमी कैटेगरी का किराया 26,995 रुपये। इसमें नॉन-एसी कोच, आवास और बस की व्यवस्था रहेगी। जबकि  स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 38,635 रहेगा। इसमें एसी कोच, नॉन एसी आवास और बस की व्यवस्था रहेगी। जबकि तीसरी कैटेगरी कंफर्ट में किराया 51,075 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें एसी कोच आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारियों को एलटीसी से मुफ्त यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।Railway News

ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल

रेलवे विभाग के अनुसार धार्मिक ट्रेन का संचालन 13 अगस्त को सिकर रेलवे स्टेशन से होगा। जहां पर 15 को ट्रेन रामेश्वरम पहुंच जाएगी। 6 को रामनाथ स्वामी के दर्शन करेंगे। 17 को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी और शाम को मदुरै में मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। 18 को कन्याकुमारी, 19 को मरकापुर, 20 को तिरुपति बालाजी, 21 को रेणीगुंटा, 22 को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और 24 अगस्त को सुबह जयपुर व दोपहर में सीकर पहुंचेंगे। यात्रियों की एसी क्लास की मांग है। ट्रेन में एसी कोच बढ़ाने पर बातचीत चल रही है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक स्लीपर कोच घटाकर एसी कोच बढ़ सकते हैं।Railway News