Railway Overbridge : राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया रेलवे ओवरब्रिज, नौ लाख आबादी को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
Movie prime

Railway Overbridge  : राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया रेलवे ओवरब्रिज, नौ लाख आबादी को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

रेलवे ओवर ब्रिज बनने की राह में एक और कदम आगे बढ़ा है। ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग जौंसगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की राह खुली है। इसके निर्माण से क़रीब नौ लाख आबादी को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
 
रेलवे ओवर ब्रिज बनने की राह में एक और कदम आगे बढ़ा है। ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग जौंसगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की राह खुली है। इसके निर्माण से क़रीब नौ लाख आबादी को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

Railway Overbridge : अजमेर शहर में रेलवे ओवर ब्रिज बनने की राह में एक और कदम आगे बढ़ा है। ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग जौंसगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की राह खुली है। इसके निर्माण से क़रीब नौ लाख आबादी को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रारंभिक सर्वे कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग को करना था लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों से यह कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा था।

 

अजमेर प्रवास पर आए उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने विधायक अनिता भदेल से इस मुद्दे पर भी चर्चा की। अब सर्वे रेलवे के स्तर पर करवाया जाएगा। जिससे शहर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज सहित जौंसगंज पर बनने वाले आरओबी के कार्य में भी तेजी आने की उम्मीद है। जीएम अमिताभ ने शहर में बनने वाले अन्य तीन आरओबी निर्माण प्रगति की प्रति माह समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

 

बिहारी गंज मोड़ पर पिलर प्रस्तावित

जानकारी के अनुसार ब्यावर रोड से नसीराबाद रोड जाने के लिए जौंसगंज रेलवे फाटक पर लोगों को रुकना पड़ता है। इससे यातायात जाम व अन्य परेशानियां होती हैं। इसी प्रकार मदार, गांधी नगर, गुलाबबाड़ी, पबरतपुरा, माखुपुरा सहित आसपास के गांव के लोगों को ब्यावर रोड, अजय नगर, चंदवरदाई नगर व तबीजी जाना हो तो जौंसगंज या मार्टिंडल ब्रिज का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। सेंटपॉल चौराहा, रेलवे अस्पताल, जीसीए चौराहा व मार्टिंडल ब्रिज तक यातायात दबाव कम होगा।

इनका कहना है

विधायक अनिता भदेल ने कहा कि जीएम अमिताभ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जौंसगंज आरओबी रेलवे की ओर से बनाए जाएगा इसलिए सर्वे भी रेलवे कराए। इसी प्रकार विज्ञान नगर पर प्रस्तावित आरओबी एडीए बनवाएगा।