Rain Alert: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें आज कहाँ कहाँ होगी बारिश मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज फिर मौसम में बदलाव नजर आएगा । जिसके चलते कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे की प्रदेश के ऊपर बना अवदाब (Depression) कमजोर हो गया है. जिससे बारिश होने के आसार बन रहे है।
IMD अपडेट के अनुसार बता दे की अब दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है. जैसलमेर और आसपास क्षेत्र को छोड़कर बाकी अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत की प्रबल संभावना है.
इन जिलों में तेज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने झुंझुनू, सीकर जिले और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है.
इन जिलों बारिश का येलो अलर्ट
बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, टोंक, दौसा, पाली,, अलवर, भरतपुर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जिले और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
अलवर में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे की बात करें तो करौली में 25MM, उदयपुर में 35MM, अलवर के बहादुरगढ़ में 70MM, अलवार शहर में 64MM बारिश हुई. हनुमानगढ़ में 25MM, डीग में 60MM, रूपवास में 22MM, सवाई माधोपुर के खंडार में 64MM और चूरू के सादुलशहर में 14MM बारिश रिकॉर्ड की गई. राजसमंद में 13.0 मिलीमीटर बारिश हुई.
श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान अजमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीलवाड़ा 33.7 डिग्री, जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 30.8 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.