Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में सरकारी स्कूलों के 14 लाख बच्चों की हो गई बल्ले बल्ले, भजनलाल सरकार देगी ये सुविधा 

योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आत्मसमान से शिक्षा से जोड़ना है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा होनी है। कुल 70 लाख पात्र विद्यार्थियों में से 14 लाख विद्यार्थियों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच पाई थी। अब उन्हें इसका लाभ मिलने वाला है।
 
Bikaner, CM Bhajanlal, government school, rajasthan education department, Rajasthan Government,

Rajasthan : राजस्थान में स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश में  सरकार ने प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) व स्कूल बैग खरीदने के लिए 800 रुपए प्रति विद्यार्थी देने का निर्णय लिया था। जिसके बाद स्कूली बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड गई। 

70 लाख है पात्र विधार्थी 

जानकारी के अनुसार बता दे कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आत्मसमान से शिक्षा से जोड़ना है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा होनी है। कुल 70 लाख पात्र विद्यार्थियों में से 14 लाख विद्यार्थियों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच पाई थी। अब उन्हें इसका लाभ मिलने वाला है। 

इस वजह से नहीं हुए पैसे ट्रांसफर 

बता दे कि तकनीकी खामी के चलते 14 लाख विद्यार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए। वित्तीय सहायता के लिए विद्यार्थी का बैंक खाता जनाधार से लिंक और अधिप्रमाणित होना जरूरी है। सोचने वाली बात है कि अभी तक कई छात्रों ने खाते प्रमाणित नहीं करवाए है।