Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में 9 वर्षीय बच्चे के सिर पर चढ़ाई बस, मौके पर मौत

देवेंद्र बस के पास खड़ा था और ड्राइवर को हाइट कम होने के कारण दिखा नहीं. जैसे ही बस आगे बढ़ाई और टक्कर लगने से पीछे के टायर के नीचे देवेंद्र का सिर आ गया और उसकी मौत पर ही मौत हो गई.
 
Rajasthan News,Rajasthan Road Accident,Rajasthan Accident,Udaipur News,Udaipur Accident News,Udaipur Accident Today,Udaipur news In hindi,udaipur news today,udaipur latest new

Rajasthan Accident News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड गई।  जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान के उदयपुर में एक हादसे से सब के होश उड़ गए. यहां पर एक प्राइवेट बस ने 9 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. 

राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था बच्चा
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान 9 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई है. बस से बच्चे के कुचलने की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वह अपने परिवार के साथ भुवाणा में किराए के मकान में रहता था. सोमवार को वह भुवाणा चौराहे पर राम रसोड़े में पूजा के लिए आया था. उसी जगह यात्रियों को ले जाने वाली बस खड़ी थी.


दर्दनाक था मंजर 

हदशा इतना दर्दनाक था की बताते वक्त भी लोगों के आँखों से आंसू छूट गए।  बता दे की देवेंद्र बस के पास खड़ा था और ड्राइवर को हाइट कम होने के कारण दिखा नहीं. जैसे ही बस आगे बढ़ाई और टक्कर लगने से पीछे के टायर के नीचे देवेंद्र का सिर आ गया और उसकी मौत पर ही मौत हो गई. फिर लोगों को भीड़ जमा हो गई. एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखा गया.