Movie prime

Rajasthan : बीकानेर के 23 समेत राज्य के 922 स्कूलों के लिए 507 करोड़ का बजट जारी, बच्चों को पहली बार मिलेगी ये सुविधा 

फर्नीचर, बिजली व पानी कनेक्शन के लिए भी प्रत्येक लेब का अलग अलग बजट दिया गया है। प्रत्येक लेब के लिए 22 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें किसी स्कूल में एक लेब बन रही है तो किसी स्कूल में 2 लेब बनेगी। कुछ स्कूलों में तीनों विषयों की लेब बननी है।Rajasthan News 
 
Rajasthan : बीकानेर के 23 समेत राज्य के 922 स्कूलों के लिए 507 करोड़ का बजट जारी, बच्चों को पहली बार मिलेगी ये सुविधा

Rajasthan News : राजस्थान में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि बीकानेर के २३ तो प्रदेश के 922 सरकारी स्कूलों में अब साइंस लेब बनेगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी लेब के लिए न सिर्फ कमरे तैयार होंगे, बल्कि अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद भी होगी। जिससे बच्चों कि पढाई में विकाश होगा।  वहीँ नई नई चीजों को सिखने में भी रूचि बढ़ेगी। 


जयपुर में सबसे अधिक स्कुल 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जिन स्कूलों में लेब के लिए बजट जारी किया गया है, उनमें सर्वाधिक स्कूल राजधानी जयपुर के 82 स्कूल हैं, जबकि सबसे कम 5 स्कूल सवाई माधोपुर के है।


 507 करोड़ रुपए का बजट जारी

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एज्यूकेशन ने प्रदेश के इन स्कूलों में लेब बनाने के लिए 507 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।Rajasthan News 


इस बजट से राज्य के 722 स्कूलों में फिजिक्स लेब, 718 स्कूलों में केमेस्ट्री लेब और 816 स्कूलों में बायोलॉजी लेब तैयार होगी। इनके लिए लेब का कमरा बनाने का बजट भी शामिल है। इसके अलावा उपकरणों की खरीद भी इसी राशि से होगी।


फर्नीचर, बिजली व पानी कनेक्शन के लिए भी प्रत्येक लेब का अलग अलग बजट दिया गया है। प्रत्येक लेब के लिए 22 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें किसी स्कूल में एक लेब बन रही है तो किसी स्कूल में 2 लेब बनेगी। कुछ स्कूलों में तीनों विषयों की लेब बननी है।Rajasthan News 
 

किस जिले में कितनी लेब

जिला कितनी लेब स्वीकृत
अजमेर 31
अलवर 48
बांसवाड़ा 48
बारां 8
बाड़मेर 44
भरतपुर 30
भीलवाड़ा 23
बीकानेर 23
बूंदी 9
चित्तौड़गढ़ 7
चूरू 27
दौसा 24
धौलपुर 48
श्रीगंगानगर 32
हनुमानगढ़ 41
जयपुर 82
जैसलमेर 8
जालौर 16
झालावाड़ 22
झुंझुनूं 44
जोधपुर 47
करौली 17
कोटा 23
नागौर 39
पाली 18
राजसमंद 8
सवाई माधोपुर 6
सिरोही 8
सीकर 61
टोंक 19
उदयपुर 48