Rajasthan ACB Action: राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन! 50000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार
ACB Action In Rajasthan: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बता दे की एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB ) का एक बार फिर बड़ा एक्शन दिखा है। बता दे की राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. अब पाली से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जहाँ पटवारी को 50000 रूपए की रिश्वत लेते रंगें हाथ दबोचा है।
पाली में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बता दे की शनिवार को राजस्थान के पाली में एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB )की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पाली में एक पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. टीम ने पटवारी अशोक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम पकड़े गए आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है.
इस बाबत में मांगी थी मोती रकम
ACB के मुताबिक, शिकायतकर्ता को पटवारी दुकान और प्लाट का म्यूटेशन भरने की एवज में बार-बार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था. जिस पर उसने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी की की.ACB Action In Rajasthan
ऐसे बिछाया ACB ने जाल
एसीबी ने शिकायत सत्यापन किया, जब पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई गई तो एसीबी ने पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद शनिवार को एसीबी ने पटवारी अशोक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एसीबी ( ACB) की टीम ने पटवारी से पूछताछ कर रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.ACB Action In Rajasthan