Rajasthan : राजस्थान में ACB की बड़ा एक्शन! 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ‘सरपंच’ को किया गिरफ्तार
Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के निर्देश पर हनुमानगढ़ जिले में स्थित एसीबी चौकी हनुमानगढ़ इकाई ने शनिवार को कार्रवाई की है। आरोपी गणेशाराम गोदारा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की एसीबी (ACB) चौकी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा (सरपंच (वर्तमान में प्रशासक) ग्राम पंचायत मोकलसर, पंचायत समिति सूरतगढ़, जिला श्रीगंगानगर) को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।Rajasthan ACB Action
एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को मिली थी शिकयत
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी गणेशाराम द्वारा परिवादी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने की एवज में परिवादी से 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।Rajasthan ACB Action
इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ की सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।Rajasthan ACB Action