Rajasthan : राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर बैन, ‘सिर्फ इनके लिए मौका! लाखों शिक्षक सिस्टम से परेशान
Rajasthan Teacher transfer Ban : से इस वक्त क़ि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे क़ि विभाग की ओर से आए दिन एक-एक प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। विभाग के इन आदेशों का शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है। संगठनों का तर्क है कि प्रतिनियुक्ति आदेशों में नियम-कायदे भी ताक पर रखे जा रहे हैं।
हकीकत ये है कि यह बैन सिर्फ आम शिक्षकों के लिए है। खास के लिए विभाग ने कार्यव्यस्था के नाम पर गली निकाल रखी है। बैन होने के बाद भी चहेतों को फायदा देने के लिए थर्ड ग्रेड, सेकेंड ग्रेड सहित अन्य पदों के शिक्षकों को कार्यव्यवस्था के नाम पर मनचाही जगहों पर लगाया जा रहा है।
नियमानुसार जहां शिक्षकों की कमी हो या जहां शिक्षक नहीं हो, उन स्कूलों में कार्यव्यवस्था के तहत विभाग शिक्षिकों को लगा सकता है।Rajasthan Teacher transfer Ban
लेकिन विभाग की ओर से जारी किए कार्य व्यवस्था आदेशों से शिक्षा व्यवस्था ही बिगड़ रही है। ऐसे आदेश जारी किए गए हैं, जहां सिर्फ एक शिक्षक हैं, उसको कार्यव्यवस्था के नाम पर दूसरे ऐसे स्कूल में भेजा गया, जहां उसी पद के पहले ही चार शिक्षक हैं।
ऐसे निकाले आदेश
-विभाग ने हाल ही आदेश जारी कर सेकेंड ग्रेड शिक्षिका मनीषा चौधरी को शहीद प्रेम सिंह राजकीय माध्यमिक स्कूल बालोतरा से उच्च माध्यमिक स्कूल डूंगरी खुर्द मालपुरा टोंक स्कूल में कार्य व्यवस्था के नाम पर लगाया है। विभाग ने शिक्षिका का मंडल भी बदल दिया।
-अध्यापक लेवल 2 की तृतीय श्रेणी शिक्षिका शकुंलता मीणा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटवा कुचामन से पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनावाला झोटवाड़ा जयपुर में कार्यव्यवस्था के नाम पर लगा दिया। उनका जिला तक बदल दिया गया।
-प्रधानाचार्य रामप्रसाद शर्मा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूलों ब्लॉक छबड़ा जिला बारां से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर केबी. कोटा में कार्यव्यवस्था के नाम पर लगा दिया।Rajasthan Teacher transfer Ban
नियमानुसार हो शिक्षा विभाग में तबादले
शिक्षा विभाग में बैकडोर की बजाय नियमानुसार तबादला होने चाहिए, शिक्षक इच्छित स्थान पर मनोयोग से अध्यापन कार्य करवा सकें। वर्तमान सरकार गठन के 18 माह बीतने के बावजूद भी शिक्षा विभाग में तबादले नहीं हुए हैं।
-बसन्त कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टाRajasthan Teacher transfer Ban