Movie prime

राजस्थान में यहां साइकिल के पंचर लगाने वाले की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में किया टॉप; देखें वायरल मार्कशीट

सीसीए स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.67 प्रतिशत नंबर लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली पलक के पिता साइकिल की पंचर बनाते हैं. RBSE 10th Topper 2025
 
राजस्थान में यहां साइकिल के पंचर लगाने वाले की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में किया टॉप; देखें वायरल मार्कशीट

RBSE 10th Topper 2025: अक्सर देखा जाता है की हुनर के आगे सब क्षणों शोहरत फ़ैल है।  ऐसी ही एक कहानी से आप को रूबरू करने वाले है।  बता दे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan 10th Board Result) ने बुधवार को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा है. इस बार भी पहले की तरह प्रदेश की बेटियों ने झंडा लहराया है। 

सीकर में टॉप रही है वंदना तंवर 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की सीकर शहर में कृष्ण विद्या मंदिर (KVM) स्कूल की छात्रा वंदना तंवर ने 99.50 प्रतिशत नंबर के साथ पूरे जिले में टॉप किया है. वंदना को 600 अंक में से 597 मिले हैं.RBSE 10th Topper 2025


 वह मूलत सीकर जिले के नीमकाथाना की रहने वाली है और उसके पिता लेक्चर के पद पर कार्यरत हैं और माता ग्रहणी हैं. सीकर में टॉप करने वाली वंदना ने बताया कि वह प्रतिदिन करीब 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और परीक्षा नजदीक आने पर करीब 10 घंटे तक पढ़ाई की. RBSE 10th Topper 2025

Latest and Breaking News on NDTV
पलक के पिता करते साइकल पंचर की दुकान 

पलक को 10वीं में 592 नंबर मिले हैं. वह रींगस के सीसीए स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.67 प्रतिशत नंबर लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली पलक के पिता साइकिल की पंचर बनाते हैं. RBSE 10th Topper 2025

मार्कशीट में पलक को  दो विषय (गणित और संस्कृत) में 100-100 नंबर मिले हैं. विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 99-99 नंबर मिले, जबकि हिंदी और अंग्रेजी में 97-97 अंक मिले हैं.