Movie prime

Rajasthan: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन! 6 शिक्षक को किया निलंबित, जानिए वजह 

शिक्षा विभाग को चिकित्सा विभाग से शिकायत मिली थी कि इन शिक्षकों ने अपने आरजीएचएस कार्ड का उपयोग न केवल परिवार, बल्कि रिश्तेदारों और परिचितों के इलाज के लिए भी किया।  जिससे सरकार को लाखों का चुना लगा है। 
 
6 teacher suspended, 6 teachers suspended for misusing RGHS cards, eduction department action, govt teacher suspend in rajasthan, misusing RGHS cards, RGHS cards News, rghs news, teachers from alwar, teachers from Dausa

 Rajasthan: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखा गया है।  जयपुर सहित प्रदेश के 6 शिक्षकों को आरजीएचएस कार्ड के गलत इस्तेमाल के लिए शिक्षा विभाग (Eduction Department) ने निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बता दे कि गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) के दुरुपयोग करने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

सरकार को लगा बड़ा चुना 

शिक्षा विभाग को चिकित्सा विभाग से शिकायत मिली थी कि इन शिक्षकों ने अपने आरजीएचएस कार्ड का उपयोग न केवल परिवार, बल्कि रिश्तेदारों और परिचितों के इलाज के लिए भी किया।  जिससे सरकार को लाखों का चुना लगा है। 


इनमें जयपुर की वरिष्ठ अध्यापिका कुंबोदिनी मीणा और दौसा के रामकिशोर मीणा के साथ करौली के दो और अलवर के एक शिक्षक शामिल हैं। 


गहन जांच शुरू

इस मामले में शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं की गहन जांच शुरू की गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कार्ड का दुरुपयोग किन निजी अस्पतालों में हुआ और कितने लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। दोषी पाए जाने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।