Rajasthan : राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, दो अधिकारीयों को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड
Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की विधायक निधि कोष के उपयोग में कथित गड़बड़ी और कमीशन मांगने के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने करौली के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) और नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र के एसीबीईओ को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
देर रात सीताराम जाट ने एसीबीईओ को किया सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि करौली के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश संयुक्त शासन सचिव ने जारी किया, जबकि मूंडवा के एसीबीईओ को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार देर शाम सस्पेंड किया।
10% कमीशन मांगने का आरोप
जानकारी के लिए बता दे कि शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय) पुष्पेंद्र कुमार शर्मा और नागौर जिले के मूंडवा के एसीबीईओ कैलाश राम पर वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप सामने आया था। स्टिंग सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने एसीबीईओ को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

