Movie prime

Rajasthan : राजस्थान के लोगों को बड़ा झटका, सरकार इन लोगों से करेगी 318 करोड़ रुपए की रिकवरी 

सरकारी ऑडिट में खुलासा हुआ है कि राज्यभर में 3.12 लाख ऐसे लाभार्थियों ने पेंशन उठाई, जो या तो मृत थे या पुनर्विवाह कर चुके थे। इससे सरकारी खजाने को 318 करोड़ रुपए की चपत लगी है।
  
 
Rajasthan : राजस्थान के लोगों को बड़ा झटका, सरकार इन लोगों से करेगी 318 करोड़ रुपए की रिकवरी 

गलत तरीके से पेंशन लेने वाले लोगों से बीडीओ और एसडीओ करेंगे रिकवरी 

Rajasthan : राजस्थान की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लंबे समय से पल रही बड़ी गड़बड़ी अब सामने आई है। सरकारी ऑडिट में खुलासा हुआ है कि राज्यभर में 3.12 लाख ऐसे लाभार्थियों ने पेंशन उठाई, जो या तो मृत थे या पुनर्विवाह कर चुके थे। इससे सरकारी खजाने को 318 करोड़ रुपए की चपत लगी है।
  

यह आंकड़ा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जमीनी स्तर पर पात्रता की निगरानी की प्रणाली लगभग निष्क्रिय रही। भरतपुर जिले में ही ऐसे 5044 मामलों की पहचान हुई है, जिनसे 4.30 करोड़ रुपए की रिकवरी की जानी है। अब तक केवल 503 मामलों में करीब 65 लाख रुपए की ही वसूली हुई है। इसी प्रकार, डॉग जिले में 2300 मामलों में 1.87 करोड़ की रिकवरी की जानी है, जिसमें से केवल 164 लोगों से 23 लाख रुपए ही रिकवर कर सके हैं।

सरकार ने अब पूरी प्रक्रिया को ब्लॉक स्तर पर सरकाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ और शहरी क्षेत्रों में एसडीओ को लाभार्थियों की जांच कर पेंशन निरस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रक्रिया के तहत संबंधित बैंक को पेंशन बंद करने की सूचना दी जाती है और फिर मृतक या पुनर्विवाहित लाभार्थियों के नामित व्यक्ति से राशि वसूली की जाती है। यह कदम देर से उठाया गया जरूर है, लेकिन जरूरी है।

मृत्यु के बाद 31 माह पेंशन, नॉमिनी ने निकाले 30 हजार

सेवर ब्लॉक के बसुआ गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का एक और गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है। गांव की पुनिया की मृत्यु 27 मई 2020 को हो चुकी थी, इसके बावजूद वृद्धावस्था पेंशन दिसंबर 2022 तक खाते में आती रही और निकाली जाती रही। पुनिया के नाम पर कुल 31 महीने तक पेंशन की राशि निकाली गई, जिसकी कुल रकम लगभग 30 हजार रुपए थी।

12 महीने तक पेंशन उठाई, 12 हजार की चपत लगाई

बसुआ गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। यहां अमरी पत्नी की मृत्यु 4 संख्या अप्रैल 2021 को हो गई थी, इसके बावजूद जून 2022 तक पेंशन की राशि खाते में आती रही और निकाली जाती रही। लगभग 12 महीने तक पेंशन उठाई गई, जिससे सरकार को करीब 12 हजार रुपए का नुकसान हुआ।