Movie prime

Rajasthan: धरा गया 121 किलो डोडा चूरा के साथ भाजपा नेता, NCB के सामने नाकाम रही सभी राजनीतिक रसूखदारी  

गिरफ्तारी के बाद कई स्थानीय नेताओं ने अशोक को छुड़वाने के लिए पुरजोर प्रयास किया .  लेकिन एनसीबी (NCB ) अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटी. मंडफिया थाने में ही सीजर कार्रवाई पूरी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
 
Ashok Sukhwal,Chittorgarh,NCB Action,Indore NCB Raid,Rajasthan News,Sanwariya Seth Temple,BJP Leader Arrested in Doda Chura Case

Rajsthan : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है।  जिसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा जोरो शोरों पर हो रही है। 


भजपा नेता 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार

अधिक जानकरी के लिए बता दे की भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सुखवाल को 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब एनसीबी ( NCB ) की इंदौर इकाई अशोक की पहले से दर्ज 4 किलो अफीम तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी.

मामला हुआ दर्ज 

सूत्रों के मुताबिक, लोकेशन ट्रेस होते ही एनसीबी की टीम ने अशोक सुखवाल को प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर के पास रोका और कार की तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट (NSPS Act )के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

राजनीतिक दबाव भी हु पूरी तरह दरकिनार 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की गिरफ्तारी के बाद कई स्थानीय नेताओं ने अशोक को छुड़वाने के लिए पुरजोर प्रयास किया .  लेकिन एनसीबी (NCB ) अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटी. मंडफिया थाने में ही सीजर कार्रवाई पूरी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की अशोक सुखवाल चित्तौड़गढ़ की लेसवा ग्राम पंचायत के पारलिया गांव का निवासी है और पहले भी 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम तस्करी में आरोपी रह चुका है. 


इस पुराने केस में ही एनसीबी ( NCB ) उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी, इस वजह से एक और नया मामला उजागर हुआ है . अधिक जानकारी के लिए बता दे की एनसीबी अब अशोक से पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी राजनीतिक व प्रशासनिक नाम सामने आ सकते है।  खेर यह तो समय ही बताएगा लेकिन NCB टीम को बड़ी कामयबी हाथ लगी है।