Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा लाखों किसानों को देंगे खास तोहफा, खाते में डालेंगें इस किस्त के पैसे
Rajasthan Farmer News: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे के दौरान जिले के तक़रीबन पात्र 2,23,195 पात्र किसानों के खातों में 9वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
पाठकों को जानकारी के लिए बता दे कि यह दौरा पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत राज्यभर के 75 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस बार वागड़ अंचल के किसानों को को ख़ास तोहफा मिलने कि उम्मीद है।
80 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार, बता दे कि राजस्थान के करीब 80 लाख किसानों को पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत राशि मिलेगी. इसमें से अकेले बांसवाड़ा जिले में 2,51,684 किसान रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 2,23,195 पात्र किसानों के खातों में 9वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि देश भर में कुल लगभग 9 करोड़ 70 लाख किसानों को यह सम्मान निधि दी जाएगी.
शुक्रवार को राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. मंत्री दक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है और यह आयोजन किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.