Movie prime

Rajasthan CM in Bikaner: कल मंगलवार को बीकानेर आयंगें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, करीब दो घंटे का ये रहेगा शेडूअल 

जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुसाईंसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के अवलोकन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना कर लें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद  रहें।
 
Rajasthan CM in Bikaner: कल मंगलवार को बीकानेर आयंगें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, करीब दो घंटे का ये रहेगा शेडूअल 

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बीकानेर के गुसाईंसर बड़ा गांव में आएंगे। मिली जानकारी के लिए बता दे की यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत चल रहे शिविर में हिस्सा लेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे है की इसी बिच जिले को कई बड़ी सौगातें भी मिल सकती है। वहीँ राजस्थान के  मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक बीकानेर में रह सकते हैं।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से शिविर के साथ ही अनेक विकास कार्यों की रिपोर्ट भी ले सकते हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 8 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुसाईंसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के अवलोकन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना कर लें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद  रहें।

 उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को तथा शिविर से संबंधित विभागों के लाभार्थियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मेडिकल टीम, सुरक्षा, बैठक, ब्रांडिंग, डायस सहित प्रत्येक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोमवार तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय में रखते हुए कार्य करें तथा किसी प्रकार की समस्या आए, तो तत्काल सूचित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।