Movie prime

Jaipur Metro पर राजस्थान सीएम का बड़ा फैसला, अब यहां तक होगा विस्तार, बनेंगे 36 नए स्टेशन

जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपये है, जिसके लिए एडीबी और एआईआईबी ने लोन देने पर सहमति दी है. जयपुर फेज-2 मेट्रो प्रोजेक्ट जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है
 
Jaipur Metro,Jaipur Metro Extension,Jaipur Metro Latest News,Jaipur Metro Phase 2,Jaipur Metro News,Jaipur Metro Phase 2 Route,Jaipur Metro Phase 2 Corridor,

Jaipur Metro Update: राजधानी  जयपुर में मेट्रो को शहर के अनेक भागों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने हालिया बजट में मेट्रो विस्तार को प्राथमिकता दी है, जिसके बाद उम्मीद लगाईं जा रही है की अब मेट्रो के काम में विस्तार होगा और राजधानी को इसकी लाइफलाइन बनाया जायगा।


केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही मेट्रो फेज-2 का निर्माण शुरू होगा. जयपुर मेट्रो फेज-2 में 36 स्टेशन बनाएगे जाएंगे, जिसमें 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और बाकी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. बता दें कि साल 2025-26 के बजट में भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 को लेकर घोषणा की थी. 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की जयपुर में फेज-2 का काम अब जल्द ही शरू होने वाला है, वहीं फेज-3 के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की घोषणा की गई है।

जयपुर मेट्रो विस्तार से घटेगी दुरी आमजन को मिलेगी सुविधा


जयपुर मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपये है, जिसके लिए एडीबी और एआईआईबी ने लोन देने पर सहमति दी है. जयपुर फेज-2 मेट्रो प्रोजेक्ट जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी. इसमें कुल 36 मेट्रो स्टेशन बनाएग जाएंगे, जिसमें 34 एलीवेटेड और 2 ग्राउंड होंगे. 

राजधानी में लगातार यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। अनुमान यह लगाया जा रहा है की आने वाले दिनों में इसमें कोई रियायत नहीं मिलने वाली। इसी के चलते मेट्रो के विस्तार का प्लान बनाया जा रहा है। मेट्रो फिलहाल मानसरोवर से बड़ी चौपड़ (12.03 किमी) तक सीमित है, जिससे काफी ज्यादा सांख्या में लोग इसकी सुविधा का लाभ नहीं ले प् रहे है। सरकार की योजना आने वाले वर्षों में मेट्रो का विस्तार कर जयपुर को एक संगठित और सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने की है।

यहां मिलेगी राहत

Latest and Breaking News on NDTV
फेज-1 सी और डी के पूरा होने से अजमेर रोड का दिल्ली हाईवे ( Delhi Highway) और आगरा हाईवे से जुड़ाव हो जाएगा।
 

फेज-2 के आने से टोंक रोड पर यातायात दबाव कम होगा, कलक्ट्रेट सर्कल (Collectorate circle) पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी।
 

फेज-3 आने से जगतपुरा, पृथ्वीराज नगर-उत्तर, झोटवाड़ा और वैशाली नगर में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
मेट्रो का मौजूदा नेटवर्क