Movie prime

राजस्थान में CM ने किया इस जिले का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

राजस्थान CM ने अपने दौरे के दौरान दूदू के लिए 271 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा ईपीसी मोड अंतर्गत स्वीकृत दूदू-सांभर-भाटीपुरा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है.

 
Rajasthan News,Rajasthan CM,Bhajanlal Sharma,Rajasthan CM Bhajanlal,Bhajanlal Sharma Dudu Visit,Dudu News,Dudu News In Hindi,

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को दूदू दौरे पर रहे. इस दौरान लोगों को करोड़ों की सौगात दी। 


जानकारी के अनुसार बता दे की इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के 56वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में शिरकत की और दूदू-फागी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोगों कहा कि वे वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन देते हुए आने वाले त्यौहार के सीजन में स्वदेशी उत्पादों को खरीदें. इससे स्थानीय कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा. 


जिले में कई सो करोड़ से होंगें काम 

जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान CM ने अपने दौरे के दौरान दूदू के लिए 271 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा ईपीसी मोड अंतर्गत स्वीकृत दूदू-सांभर-भाटीपुरा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है.

 साथ ही, 90 करोड़ रुपये से रसाईनी-मौजमाबाद-झाग-रामपुरा ऊूंटी-बगरू सड़क निर्माण करवाया जा रहा है.Rajasthan News

 हमारी सरकार ने दौसा से कुचामन मार्ग जो दूदू और सांभर से होकर गुजरता है, उसके सुदृढ़ीकरण के लिए 32 करोड़ 66 लाख रुपये आवंटित किए हैं. 

सीएम ने साखनू में बाईपास निर्माण, 40 करोड़ रुपये से छापरवाड़ा बांध की नहरों का नवीनीकरण, दूदू में जिला अस्पताल के भवन का निर्माण और मोहनपुरा-फागी में औद्योगिक क्षेत्र आदि कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ये दूदू के विकास में नया आयाम स्थापित करेंगे.

इस दौरान दूदू विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण, मरम्मत व भवन निर्माण कार्यों और लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का लोकार्पण किया गया. 
 

दूदू और 9 करोड़ की लागत के राजकीय पॉलिटेनिक महाविद्यालय, फागी के भवन का शिलान्यास किया. Rajasthan News