Movie prime

Rajasthan : सीकर, परबतसर और पुष्कर बाइपास के बिच बढ़ेगी कनेक्टिवटी, यहाँ 20 करोड़ की लागत से नई बनेगी यह 6-लेन सड़क

 
rajsthan new highway

Six Lane Road in Ajmer: राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि अच्छी खबर सामने आ रही है। सीकर, परबतसर और पुष्कर बाइपास सहित जनाना अस्पताल का सफर अब आरामदायक के साथ साथ खुला भी होने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि अजमेर जिले में लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल 6-लेन सड़क कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह सड़क 20.28 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी। यह नया रोड अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही 

 

हर रोज मिलेगा हजारों लोगों को फायदा 

 

 क्षतिग्रस्त होने, झटके लगने, और खड्डे होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी होती है। साथ ही यह सड़क सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाईपास पर आने जाने वाले वाहनों और इस रोड पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों के लिए भी महत्वपूर्ण रोड है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक सड़क सुधारी जा चुकी है। अब इस नई सड़क के निर्माण से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। 

अजमेर क्षेत्र हो रहा है चकाचक 

देवनानी ने कहा कि अजमेर आज एक नई करवट ले रहा है। लोहागल क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा चुके हैं। ग्राम के विद्यालय के कायाकल्प से लेकर राज्य के चुनिंदा संस्कृत कॉलेजों में से एक यहीं खोला गया है। क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर लाइन से जल भंडारण के लिए लोहागल में बड़ा रिजर्वायर बनाया जाएगा।Six Lane Road in Ajmer