Movie prime

Rajasthan: बीकानेर में विकास पकड़ेगा रफ़्तार, 32 भवनों को अवाप्त करने के लिए नोटिफिकेशन जारी 

बीकानेर विकास प्राधिकरण ने 32 भवनों को अवाप्त करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। साठ दिन का नोटिस दिया गया है। ये काम अगले कुछ महीनों में शुरू होगा। इसके साथ ही अब बीकानेर से लालगढ़ स्टेशन से बीकानेर के बीच रेल लाइन को सिंगल से डबल किया जा रहा है। इससे भी रेलवे क्रासिंग बंद होने का सिलसिला कम होगा।
 
rajasthan news

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर में विकास को अब चार चाँद लगने वाले है।  बता दे की बीकानेर की रेलवे क्रासिंग समस्या का समाधान करने के लिए 2 अंडर पास का काम शुरू होने के बाद अब रेलवे ट्रैक को सिंगल से डबल किया जा रहा है। जिससे आमजन को बड़ा लाभ पहुंचने वाला है।  वहीँ शहर के लोगों पुरे दिन के ट्रेफिक झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। 

 

जानकारी के अनुसार बता दे की पिछले दिनों बीकानेर के कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या का समाधान करने के लिए इन दोनों फाटकों के पास ही अंडर पास बनाने की स्वीकृति दी। 


इसके बाद बीकानेर विकास प्राधिकरण ने 32 भवनों को अवाप्त करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। साठ दिन का नोटिस दिया गया है। ये काम अगले कुछ महीनों में शुरू होगा। इसके साथ ही अब बीकानेर से लालगढ़ स्टेशन से बीकानेर के बीच रेल लाइन को सिंगल से डबल किया जा रहा है। इससे भी रेलवे क्रासिंग बंद होने का सिलसिला कम होगा।


कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात

 बीकानेर वंदे भारत ट्रेन स्वीकृति के बाद संसद भवन दिल्ली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर उनका आभार जताते हुए कहा रेल मंत्री अश्वनी जी अपने बीकानेर को वंदे भारत ट्रेन दी वो बीकानेर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है इससे रेल के सफर में यात्रियों को सुविधा होगी समय कम लगेगा।

 


11.08 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरीकरण 


बीकानेर का व्यक्ति दिल्ली आकर अपना काम करके उसी दिन बीकानेर पहुंच जाएगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मेघवाल से कहा इसके लिए बहुत प्रयास किए है दूसरा विषय लालगढ़ से बीकानेर 11.08 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरीकरण का 278 करोड़ का काम भी स्वीकृत हो गया है।

रेल मंत्री का जताया आभार 

 इसके लिए अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री को कहा इससे हमारे रेलवे फाटक समस्या का 90 प्रतिशत समाधान हो जाएगा। रेल मंत्री को बीकानेर आगमन का निमंत्रण दिया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

इसके लिए भी टूटेंगे भवन

बीकानेर में अंडर पास बनाने के लिए कुल 32 भवन अवाप्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। अगर रेलवे ट्रैक डबल किया जाता है तो इससे कहीं ज्यादा भवनों को अवाप्त करना पड़ेगा। दरअसल, सांखला फाटक और कोटगेट फाटक से सटकर भवन बने हुए हैं। इन भवनों को हटाए बिना दूसरा ट्रैक बनना संभव नहीं है।