Movie prime

Rajasthan Dry Day : राजस्थान में इस दिन रहेगा ड्राई डे, खुले मिले अगर शराब के ठेके तो 2 लाख तक लगेगा जुर्माना

आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ड्राई डे  के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा। 
 
Rajasthan Dry Day : राजस्थान में इस दिन रहेगा ड्राई डे, खुले मिले अगर शराब के ठेके तो 2 लाख तक लगेगा जुर्माना
15 अगस्त को ड्राई डे 
Rajasthan Dry Dayबैठक में एडीएम सिटी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को ड्राई डे  के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा। 
*जिला मुख्यालय पर खुले दो मिलेट्स आउटलेट*
 सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में मोटे अनाज को लेकर दो मिलेट्स आउटलेट व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट और केईएम रोड़ पर  उपभोक्ता होलसेल भंडार के सुपर मार्केट में खोले गए हैं। एडीएम सिटी ने कहा कि एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखें। 
*एक्सपायरी चीजों को चैक करने हेतु चलेगा विशेष अभियान*
एडीएम सिटी ने कहा कि जिले भर में खुले में बिकने वाले सामान, सही वजन को लेकर मोप तोल करने, एक्सपायरी डेट को लेकर चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बाट माप तोल का संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाने , मिड डे मील पहुंचाने को लेकर फर्म की अप्रत्याशित दरों को देखते हुए आवंटन को फिजीकली रिसीव करने और कम पाए जाने पर टेंडर कैंसिल करने हेतु निर्देशित किया। 
 
*महिला उत्पीड़न एक्ट के तहत समिति गठित नहीं करने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना*
बैठक में एडीएम सिटी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकने को लेकर इसके एक्ट की धारा 13 के तहत 10 या 10 से अधिक कर्मचारी वाले संस्थानों में समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है। लिहाजा कॉलेज, स्कूलों इत्यादि में विशाखा गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित किया जाए। समिति का गठन नहीं करने पर संबंधित संस्थान पर 50 हजार का जुर्माना लगेगा। 
बैठक में कृषि विपणन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत सभी मंडी सचिव 5-5 श्रमिकों का चयन इस योजना के लाभ दिलाने हेतु करेंगे।  5 से कम चयन करने वाले सचिव को चार्जशीट दी जाएगी।बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।