Rajasthan earthquake : अचानक भुकंप के झटकों से राजस्थान में मचा हड़कंप! गिरी दीवार, लोग निकले घरों से बाहर
Jaipur News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में देर रात करीब 11:30 बजे तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए. झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल गए।
जानकारी के अँसुअर बता दे की इन झटकों के कारण कुछ लोग इन्हें भूकंप मानकर अपने घरों से दौड़कर बाहर निकल आये. जानकारी के अनुसार बता दे की अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये झटके भूकंप के थे या किसी और वजह से आए . वहीं लोगों को कहना है की झटके महसूस हुए थे।
वहीं जानकारी के अनुसार बता दे की कुछ लोगों ने ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में लोग घबरा गए.
बता दे की बाद में पता लगा की चौमूं के सरकारी अस्पताल के पास बनी प्राचीन नहर की दीवार अचानक तेज धमाके के साथ ढह गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. Jaipur News
जिससे कयास लगाया जा रहा है कि इटके इसी के कारण लगे हो सकते है. हालांकि भूकंप के झटकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात उन्हें हल्के झटके महसूस हुए. फिलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का कार्य जारी हैं.Jaipur News