Rajasthan ED Raid : राजस्थान के कई जिलों में ED बड़ा एक्शन, Debock कंपनी से जुड़े ठिकानों पर ताबडतोड छापे
Rajasthan ED Raid On Debock Campany: रसजथन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Debock इंडस्ट्रीज कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी की है .
ऐसे दे रही है फर्जीवाड़े को अंजाम
अद्दिक जानकारी के लिए बता दे की यह करवाई कई जिलों में की जा रही है और अंदेशा यह की इस कंपनी पर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि महज आठ रुपए का शेयर छह महीने के भीतर 153 रुपए तक पहुंचा दिया गया है. जांच में सामने आया है कि फर्जी कंपनियों और डमी निर्देशकों के जरिए भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं.Rajasthan ED Raid
मालिक VIP लग्जरी गाड़ियां का शौकीन
अधिक जानकारी के लिए बता दे की ED ने कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के जयपुर, टोंक, देवली सहित देशभर के कई ठिकानों बड़ा एक्शन लिया है. जयपुर के वैशाली नगर उनके घर पर जांच में एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी गाड़ियों का जखीरा बरामद हुआ है। Rajasthan ED Raid
शेयर बाजार में फर्जीवाड़ा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की Debock ग्रुप के खिलाफ यह कार्रवाई शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में फर्जीवाड़े की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर भी अहम मानी जा रही है. ED की टीम फिलहाल दस्तावेजों की जांच और इलेक्ट्रॉनिक डेटा के विश्लेषण में जुटी है. करोड़ों रुपए की लग्ज़री गाड़ियों का मालिक मुकेश मनवीर अब एजेंसी की रडार पर है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.Rajasthan ED Raid