Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन, 3 सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित
Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन, 3 सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

ग्राम विकास अधिकारी रायसर श्री राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर को ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती कौशल्या पुरोहित तथा उदासर के ग्राम विकास अधिकारी श्री चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए
 
Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन, 3 सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ  रही है।  जहां शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर औचक निरक्षण से हड़कंप मच गया।  अधिक जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे।

तीन पंचायतों के सरपंच को किया सस्पेंड

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने अल सुबह बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर का दौरा किया। 

इसी बिच उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने से नाराज मंत्री ने तीनों पंचायतों के सरपंचों रायसर के सरपंच श्री महेंद्र सिंह, नौरंगदेसर के सरपंच श्री भगवाना राम और उदासर के सरपंच श्री वीरेंद्र सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। 

कर्मचारियों पर भी गिरी गाज 

बता दे की शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर बीकानेर के दौरे पर है।  इसी बिच उन्होंने विशेष कार्यों का जायजा लिया।  इसी दौरान वह कड़े एक्शन में दिखे और ग्राम विकास अधिकारी रायसर श्री राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर को ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती कौशल्या पुरोहित तथा उदासर के ग्राम विकास अधिकारी श्री चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए तथा सफाई ठेका फर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल को दिए।


अधिक जानकारी के लिए बता दे की बीकानेर शहर मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत रायसर पहुंचते ही मंत्री श्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों से सफाई के साथ साथ अन्य कामों का लेखा जोखा लिया। इसी बिच ग्रामीणों ने बताया कि सफाई नियमित नहीं होती। 


वहीँ आसपास के दुकानदारों ने भी कहा की सफाई करने कोई नहीं आता। उन्होंने पिछली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर फरवरी में सफाई किए जाने की जानकारी दी और बताया कि तब से यहां पर ऐसा ही हाल है । 

मदिर के गेट पर दिखा गंदगी का ढेर 

वहीँ दूसरी तरफ गांव के मुख्य मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदगी का ढेर लगा था। मंत्री श्री दिलावर ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि लोग यहां रोज पूजा करने आते हैं। इतनी गंदगी है। मंदिर में प्रवेश करने में भी परेशानी आती होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई नहीं हो रही। इसी के चलते शिक्षा मंत्री की तरफ से बड़ा एक्शन देखा गया है।