Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में शिक्षा मंत्री द‍िलावर का बड़ा एक्‍शन,11वीं की छात्रा की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से किया टीचर को सस्‍पेंड, जानिए वजह 

11वीं छात्रा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा की शिकायत कर दी. शिकायत जान शिक्षा मंत्री ने तुरंत प्रभाव से शिक्षा मंत्री को सस्पेंड कर दिया। 
 
Teacher,Rajasthan,11th class Student,Girl student Fail,Madan Dilawar,Ayushi,Society,School,राजस्

Rajasthan: राजस्थान में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आए रही है।  बता दे की शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज (रव‍िवार) मोड़क गांव में मोहल्‍ला बैठक की. जसिके बाद उनका बड़ा एक्शन नजर आया।  बता दे की इस दौरान 11वीं छात्रा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा की शिकायत कर दी. शिकायत जान शिक्षा मंत्री ने तुरंत प्रभाव से शिक्षा मंत्री को सस्पेंड कर दिया। 


 

शिक्षा मंत्री को मिली ये शिकायत 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की मोड़क गांव में सोसाइटी गली में आयोजित मोहल्ला बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की कक्षा 11वीं की छात्रा  पहुंची.  उनसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र के रूप में शिकायत दी. उन्होंने अपनी इस शिकायत में बताया क‍ि उनके विद्यालय में पुस्तकालय में पुस्तकों को लेकर उसके चाचा सुनील कुमावत और मेरी कक्षा की शिक्षिका सविता मीणा के बीच विवाद हो गया था. बदला लेने के लिए सविता मीणा शिक्षिका ने छात्रा को वार्षिक परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया.

बता दे की जब उन्हने फ़ैल किया तो दोबारा जाँच करवाई लेकिन इसके बाद 70.40% अंक बनने के बावजूद छात्रा को फेल कर द‍िया गया. जबकि छात्रा से कमजोर दूसरे विद्यार्थियों को पास कर दिया। बता दे इसको लेकर 11 कक्षा की छात्र ने यह जनकारी एक पत्र के रूप में दी थी और करवाई की मांग की 

Latest and Breaking News on NDTV

तुरंत प्रभाव से की निलंबित 
शिक्षा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि उक्त शिक्षिका के खिलाफ विद्यालय में अनेक शिकायतें हैं, जिसके चलते इसे पूर्व में एपीओ कर रखा है. लेक‍िन कोर्ट से स्टे ले आई है. मंत्री ने तत्काल प्रभाव से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.