Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम जरूर हुआ है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. जब-जब पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकत करने की कोशिश की जाएगी, तब-उसे उसी की भाषा में कई गुना ताकत से जवाब दिया जाएगा.'
 
Operation Sindoor,Madan Dilawar,Jodhpur,Narendra Modi,Rajasthan News,Madan Dilawar on Operation Sindoor,Madal Dilawar News,Jodhpur News,BJP,Pakistan News,India Pakistan News,Rajasthan Border News,Phalodi,Latest News in Hindi,Trending Story,PM Modi Speech"

Rajasthan News: राजस्थान के पंचायती राज एवं स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने मंगलवार सुबह जोधपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा बयान दिया. भाजपा मंत्री ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम जरूर हुआ है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. जब-जब पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकत करने की कोशिश की जाएगी, तब-उसे उसी की भाषा में कई गुना ताकत से जवाब दिया जाएगा.'

मदन दिलावर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने पहलगाम में कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया था. वो निंदनीय थी. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसका बदला लिया. दुनियाभर में जितनी भी आतंकी घटनाएं होती हैं, उनमें से अधिकांश में पाकिस्तान का हाथ होता है.

लेकिन पीएम मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि सभी देश एक साथ मिलकर दुनिया से आतंक का सफाया करके रहेंगे.' शिक्षा मंत्री का यह बयान पीएम मोदी के राष्ट्रीय संबोधन के बाद आया है.Rajasthan News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था, 'दुनिया में जहां कहीं भी आतंकवादी हमले होते हैं, उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने, एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं.

आतंक के बहुत सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया.'

'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है. अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी. अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के बारे में होगी. अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा. भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है: आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते. आतंक और व्यापार एक साथ नहीं रह सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.'Rajasthan News

'यह आतंकवाद का युग भी नहीं है'

पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा, 'यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तानी सेना और सरकार एक दिन खुद पाकिस्तान को खत्म कर देगी. हम भारत और उसके नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया आयाम जोड़ा है.'