Movie prime

Rajasthan : राजस्थान के किसानों को बड़ा तोहफा, बिना ब्याज के मिलेगा लाखों का लोन, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

ऐसे में योजना में बैंक ने बदलाव कर प्रदेश के ढाई लाख किसानों को राहत दी है. सीकर जिले में करीब 10200 किसानों को इस योजना से फायदा होगा. जिले में 102 करोड़ का लोन बिना ब्याज के मिलेगा.
 
राजस्थान के किसानों को बड़ा तोहफा

Rajasthan News :  सीकर. खेती के साथ पशुपालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अब बिना ब्याज पर भी लोन ले सकेंगे. आपको बता दें कि किसान लंबे समय से सहकारी बैंक से बिना ब्याज डेयरी लोन की मांग कर रहे थे. ऐसे में योजना में बैंक ने बदलाव कर प्रदेश के ढाई लाख किसानों को राहत दी है. सीकर जिले में करीब 10200 किसानों को इस योजना से फायदा होगा. जिले में 102 करोड़ का लोन बिना ब्याज के मिलेगा.

इस यजना के तहत एक किसान को प्रोजेक्ट लागत के अनुसार अधिकतम एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. इसमें ब्याज की राशि राज्य सरकार वहन करेगी. इस योजना में वे किसान भी ऋण के लिए पात्र होंगे, जो डेयरी सहकारी समिति के सदस्य नहीं हैं. पहले केवल डेयरी समिति के सदस्यों को ही पात्र माना जाता था. अब डेयरी समिति सदस्य के प्रस्ताव के स्थान पर गोपालक द्वारा प्रस्तुत लागत अनुमान भी ऋण के लिए मान्य होगा. पहले केवल सचिव की अनुशंसा पर ही ऋण दिया जाता था.Animal Husbandry News


सिबिल स्कोर की शर्त भी जल्द हटेगी

बैंक ने तय किया है कि अब गोपालक और जमानतदार का क्रेडिट स्कोर देखने से जुड़ी शर्त हटा दी जाएगी. पहले 600 से अधिक सिबिल स्कोर जरूरी था. अधिकतर गोपालकों के पास पैन नंबर नहीं होने से उनका स्कोर -1 आता था. इस कारण ऋण मिलने में दिक्कत होती थी. अपडेट गाइडलाइन के अनुसार अब शाखा स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति से प्राप्त प्रस्तावों की जांच कर ऑनलाइन आवेदन को केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्यालय भेजा जाएगा.Animal Husbandry News

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

शाखा को यह सुनिश्चित करना होगा कि गोपालक की साख संतोषजनक है. शाखा द्वारा स्वीकृत ऋण की जानकारी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों की वेबसाइट पर अपलोड होगी. किसान को डेयरी लोन एक साल में लौटाना होगा. केंद्रीय सहकारी बैंक सीकर के एमडी भंवर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ने मासिक किश्त व एकमुश्त जमा की सुविधा दी है. मासिक किश्त योजना के तहत किसान को लोन राशि प्रत्येक महीने जमा करानी होगी. वहीं एकमुश्त जमा योजना में अंतिम तिथि तक ऋण चुकता करना होगा. किसान संबंधित जीएसएस के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर ऋण सुविधा का फायदा ले सकते है.Animal Husbandry News