Movie prime

Rajasthan: राजस्थान में चार पुल‍िसकर्म‍ियों को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से हुआ बड़ा एक्शन 

डीसीपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में एक अन्य जिले के पुलिसकर्मी के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का डिमांड मांगा जाएगा.Rajasthan News
 
Rajasthan: राजस्थान में चार पुल‍िसकर्म‍ियों को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से हुआ बड़ा एक्शन 

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की जोधपुर में युवक को क‍िडनैप करके लूटपाट करने वाले चार पुल‍िसकर्म‍ियों बड़ा एक्शन लिया गया है. जानकारी के अनुसार बता दे की डीसीपी आलोक श्रीवास्‍तव ने कार्रवाई की.


इन्हे किया गया न‍िलंब‍ित 

 जोधपुर के माता के थान पुल‍िस स्‍टेशन में तैनात कांस्‍टेबल नृसिंग राम, राकेश पूनियां, लादूराम और जगमाल राम को न‍िलंब‍ित क‍िया गया है. डीसीपी ( DCP ) आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में एक अन्य जिले के पुलिसकर्मी के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का डिमांड मांगा जाएगा.Rajasthan News

यहां समझिये पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार बता दे की रामदेव नगर बनाड रोड के रहने वाले द‍िलीप गौड़ ने महामंद‍िर थाने में चारों पुल‍िसकर्मियों पर अपहरण और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया था. द‍िलीप ने पुलिस को बुधवार रात को दी गई तहरीर में बताया कि 14 जुलाई को उनके साथ घटना हुई थी. वह अपने मित्र रमेश शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए मानजी का हत्था पावटा स्थित रिलायंस ट्रेंड्स गए थे. इसी के चलते इन पुलिसकर्मियों पर यह बड़ा एक्शन देखने को मिला है। Rajasthan News