Rajasthan: जयपुरवासियों के लिए खुशखबरी, दुबई सा चमकेगा अब शहर, जल्द बनेगी ये सेक्टर सड़कें
जेडीए में बुधवार को सेक्टर सड़कों लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें सेक्टर सड़कों के डिमार्केशन, जमीन अवाप्ति, कंपनसेशन के लिए जमीन चिन्हित करने और निविदा की स्थिति को लेकर चर्चा की गई।
Aug 16, 2025, 11:40 IST
Jaipur News: जयपुर के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जयपुर शहर में जल्द ही सेक्टर सड़कें धरातल पर उतरेंगी, जिससे शहर का लग्जरी लुक मिलेगी और दुबई सा एहसास होगा।
JDA जल्द करेगा टेंडर जारी
जानकारी के अनुसार बता दे कि जेडीए में बुधवार को सेक्टर सड़कों लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें सेक्टर सड़कों के डिमार्केशन, जमीन अवाप्ति, कंपनसेशन के लिए जमीन चिन्हित करने और निविदा की स्थिति को लेकर चर्चा की गई।
जयपुर में दांतली आरओबी से रिंग रोड परियोजना तक 2200 मीटर लंबाई में 60 मीटर सेक्टर रोड और लूनियावास रोड तक 1800 मीटर लंबाई में 300 फीट सेक्टर रोड बनाई जाएगी। जेडीए जल्द ही इसके लिए टेंडर करेगा।
ये काम हुए शरू
- फागी रोड से अजमेर रोड को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी सेक्टर सड़क पर विभिन्न स्थानों पर रोड निर्माण Jaipur News
- इस्कान मंदिर से मोहनपुरा बालाजी जाने वाली 200 फीट सेक्टर सड़क का निर्माण
- इस्कान रोड से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सड़क का काम शुरू हो चुका है।
यहां बनेंगी सेक्टर रोड
- -अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक सेक्टर रोड के फेज-1 में 5.5 किलोमीटर लंबाई में अजमेर रोड से सिरसी रोड तक की निविदा मांगी गई है।
- -वंदे मातरम सर्कल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर में 200 फीट सेक्टर सड़क
- भारत माता सर्कल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर में 200 फीट सेक्टर सड़कJaipur News
- पालड़ी परसा से रिंग रोड तक वाया सेज 12.5 किलोमीटर में 250 फीट सड़क मरम्मत व निर्माण के टेंडर हो गए।