Movie prime

Rajasthan:-शिक्षा मंत्री को सरकारी टीचर ने मिठाई के डिब्बे के साथ थमाया रुपयो से भरा रिश्वत का लिफाफा!

 
,,

Madan Dilawar: राजस्थान के  शिक्षा मंत्री को  इस  सरकारी टीचर ने रिश्वत देने का किया प्रयास ।शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक सरकारी टीचर ने मिठाई के डिब्बे के साथ  थमाया रुपयो से भरा लिफाफा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह शिक्षामंत्री जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान सरकारी टीचर ने पाठ्यक्रम समिति में शामिल करने की मांग के लिए प्रार्थना पत्र लेकर आया। इसके साथ युवक एक लिफाफा और मिठाई का डिब्बा भी लाया। लिफाफे में 5 हजार रुपए थे।।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सामान्य लिफाफा समझ कर रख लिया, क्योंकि रोज सिफारिश के पत्र के साथ कई लिफाफे आते हैं। मैंने लिफाफा देखा तो उसमें 5 हजार रुपए थे। पुलिस को सूचित किया, युवक से पूछताछ जारी है।


मंत्री दिलावर ने बताया कि यह मेरे जीवन की पहली घटना है। लगभग 35 – 36 साल राजनीति में हो गए, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। जब किसी को ये लगा हो कि शिक्षा मंत्री पैसे देकर काम करते हैं। मैं आगे और पीछे वालों के बारे में कुछ नहीं कह सकता हो सकता है। पहले परंपराएं रही हो इसलिए इसने हिम्मत की हो। ये दुखद बात है कि लोगों की सोच ये है कि शिक्षा मंत्री पैसे लेता हैं