Movie prime

Rajasthan: राजस्थान में बारिश से नुकशान का भुगतान करेगी सरकार, इन लोगों को 4 लाख रुपए तक मिलेगी सहायता 

चित्तौडगढ़ में एक तथा बीकानेर में एक कंपनी तैनात की गई हैं। इन्हें बाढ़ बचाव के लिए 57 टीमों में बांटकर कर जिला मुख्यालयों पर तैनात किया गया है।
 
4 lakh Compensation in Natural Disaster death, amount will be given for which disaste, companies of SDRF deployed, Compensation On Natural Disaster, Financial Aid Under SDRF And NDRF, Flood control rooms toll free number, Government compensation on natural disaster in india, Government will give compensation up to Rs 4 lakh, government will give Rs 4 lakh per person in case,

Rajasthan Government Compensation : राजस्थान के लोगों के लिए के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि सरकार ने राहत के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये है जिन्होंने बारिश और बढ़ कि स्थिति में समस्याएं झेली है।  क्योंकि पिछले दिनों कि बरसात से राजस्थान में काफी नुकशान हुआ है।  बारिस से फसलें तबाह हो गई है । 

वहीँ इसके बाद लगातार सरकार अलग अलग तरह कि तैयारियां कर रही है। बता दे कि भजनलाल सरकार ने चित्तौडगढ़ सहित 31 जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किए गए हैं, जिनके टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल किया जा सकता है। 

बीकानेर समेत राज्य में एसडीआरएफ की कंपनियां तैनात 

जानकारी के अनुसार बता दे कि राज्य में एसडीआरएफ ( SDRF ) की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं, इसमें जयपुर में 2, कोटा एक, भीलवाड़ा एक, अजमेर एक, टोंक एक, चित्तौडगढ़ में एक तथा बीकानेर में एक कंपनी तैनात की गई हैं। इन्हें बाढ़ बचाव के लिए 57 टीमों में बांटकर कर जिला मुख्यालयों पर तैनात किया गया है।

इन लोगों को  मिलेगी सरकारी मदद

सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपए कि साहयता प्रदान कि जायगी। 

 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर 1.20 लाख रुपए राजस्थान सरकार राहत प्रदान करेगी। 

बड़े दुधारू पशु की क्षति होने पर 37 हजार 500 रुपए प्रति पशु अधिकतम 3 व छोटे दुधारू पशु की क्षति होने पर 4 हजार रुपए प्रति पशु अधिकतम 30 तक मिलेंगे।Rajasthan Government Compensation

इसी प्रकार बोए गए असिंचित क्षेत्र में 33% या उससे अधिक खराबा होने पर प्रति हेक्टेयर 8 हजार 500 रुपए 

 बोए गए सिंचित क्षेत्र में 33 प्रतिशत या उससे अधिक खराबा होने पर प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए, 

बहुवर्षीय फसलों में 33 प्रतिशत या उससे अधिक खराबा होने पर प्रति हेक्टेयर 22 हजार 500 रुपए की तत्काल सहायता देने का प्रावधान राज्य आपदा मोचन कोष के अन्तर्गत से दी जाएगी।Rajasthan Government Compensation