राजस्थान बना देश का अग्रणी राज्य! प्रदेश में 8 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी
Rajasthan News : बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने खान एवं भूविज्ञान क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बिलाड़ा (जोधपुर) में लाइमस्टोन के 8 मेजर मिनरल प्री-एम्बेडेड ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन ब्लॉकों की सभी आवश्यक अनुमतियां पहले ही प्राप्त कर ली गई हैं, जिससे राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू Rajasthan News
मुख्यमंत्री के निर्देशन में आरएसएमईटी (Rajasthan State Mineral Exploration Trust) को इस पूरी प्रक्रिया का नोडल संगठन बनाया गया है. इसने माइनिंग प्लान, पर्यावरण स्वीकृति, वन विभाग की अनापत्ति और प्रदूषण बोर्ड की अनुमतियों सहित सभी जरूरी स्वीकृतियां लेकर 7 नवंबर से भारत सरकार के एमएसटीसी प्लेटफॉर्म पर ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नीलामी प्रक्रिया और तिथियांRajasthan News
नीलामी से जुड़ा बिड डॉक्यूमेंट एमएसटीसी पोर्टल पर 24 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा, जबकि बिड लगाने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर तय की गई है. इन ब्लॉकों के परिचालन में आने के बाद राज्य को बड़े पैमाने पर राजस्व, रोजगार के नए अवसर और निवेश वृद्धि की उम्मीद है.

