Rajasthan Weather News: राजस्थान में गर्मी ने तोडा 26 साल का रिकॉर्ड, इस दिन भीषण गर्मी से प्रदेश को मिलेगा छुटकारा, जानें आज का मौसम अपडेट
Rajasthan Weather News : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसी बिच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अप्रैल के महीने में गर्मी का 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बाड़मेड़ का तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले अप्रैल में 45.2 डिग्री तापमान 1998 को दर्ज हुआ था.
राजस्थान में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में प्रदेश के 2 संभागों में हीटवेव चलने की संभावना है. Rajasthan Weather News
हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 8 अप्रैल से 9 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हीटवेव चल सकती है. इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में ज्यादा गर्मी के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 10-11 अप्रैल में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे राजस्थान के पश्चिमी औरउत्तरी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने और तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. Rajasthan Weather News
राजस्थान में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल राज्य के 2 संभागों में लू चलने की संभावना है। लेकिन प्रदेश के लोगों को गर्मी से फिर राहत मिलने वाली है। बता दे की वहीं 10-11 अप्रैल को उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है.
बीकानेर , जैसलमेर बढ़ रहा है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा सकता है। Rajasthan Weather News