Movie prime

राजस्थान में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड 4 शहरों में योजनाएं करेगा लॉन्च, लॉटरी से होंगे आवंटित

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 7.60 लाख रुपए में मकान देगा। बोर्ड की ओर से प्रदेश के चार शहरों में आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी है। कुल 467 मकानों के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।
 
राजस्थान में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड 4 शहरों में योजनाएं करेगा लॉन्च, लॉटरी से होंगे आवंटित

Rajasthan Housing Scheme : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है , बता दे कि प्रदेश के लोगों को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 7.60 लाख रुपए में मकान देगा। बोर्ड की ओर से प्रदेश के चार शहरों में आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी है। कुल 467 मकानों के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।

हाउसिंग बोर्ड क​मिश्नर डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया- उदयपुर में पनेरियों की मादड़ी, बारां में अटरू, बूंदी में नैनवां और धौलपुर के बाड़ी रोड पर ये योजनाएं लॉन्च की जाएगी( Rajasthan Housing Scheme) । सितंबर या दीपावली से पहले बाड़मेर में भी एक नई आवासीय योजना लॉन्च की जा सकती है। इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए स्वतंत्र मकान और बहुमंजिला (फ्लैट) बनाए जाएंगे।

बूंदी के नैनवां में दो फेस में मकान बनाए जाएंगे। इनकी कीमत 7.80 लाख से 51.10 लाख रुपए तक रखी गई है।Rajasthan Housing Scheme

  1. बूंदी के नैनवां में मकानों की योजना
  2. बारां में तीन कैटेगरी में हो सकते हैं मकान
  3. धौलपुर में बाड़ी रोड पर
  4. उदयपुर के पानेरियों की मादड़ी में

बारां जिले के अटरू में एमआईजी 'ए' के 31 (101.60 वर्गमीटर), एलआईजी के 89 (62.56 वर्गमीटर), घरौंदा के 50 (26.63 वर्गमीटर) के आवास आवंटित किए जा सकते हैं। इन मकानों की लागत 31.40 लाख रुपए, 21.50 लाख रुपए और 7.60 लाख रुपए है।


धौलपुर में बाड़ी रोड पर ईडब्ल्यूएस के 48 (12.45 लाख रुपए अनुमानित लागत), एलआईजी के 16 (19.20 लाख रुपए अनुमानित लागत), उदयपुर जिले में पानेरियों की मादड़ी में ईडब्ल्यूएस के 80 (12.96 लाख रुपए) और एलआईजी के 62 (17.20 लाख रुपए) फ्लैट बनाए जाने प्रस्तावित किए हैं।Rajasthan Housing Scheme

20 अगस्त को हो सकती है लॉन्च
इस योजना को हाउसिंग बोर्ड 20 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। योजना अगर 20 अगस्त को लॉन्च होती है तो इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर तक होगी।