Movie prime

Rajasthan Ias Transfer : राजस्थान में अभी अभी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, तुरंत ज्वाइन करने के निर्देश जारी 
​​​​​​​

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) किया गया है.
 
IPS TRANSFER , THREE RAS OFFICERS APO, BHAJANLAL GOVERNMENT, RAJASTHAN BUREAUCRACY, RESHUFFLE IN RAJASTHAN BUREAUCRACY IPS OFFICERS CHANGED THREE RAS OFFICERS APO

Rajasthan Ias Transfer List : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने तबादलों और एपीओ के आदेश जारी किए हैं.


जारी आदेश के अनुसार 

जानकारी के अनुसार बता दे कि नई दिल्ली स्थित आरएसी की 12वीं बटालियन में कमांडेंट आदेश सिद्धू को पुलिस अधीक्षक पाली की जिम्मेदारी दी गई है। 

2.  जयपुर सीआईडी में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे केवल राम राव को 12वीं बटालियन नई दिल्ली में कमांडेड लगाया गया है.

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि अधिकारियों को तुरंत तबादले वाले पदों पर ज्वाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Rajasthan Bureaucracy

वहीं, कार्मिक विभाग ने तीन आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.  इन तीन अधिकारियों को किन मामलों में एपीओ किया गया है. इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
Rajasthan Bureaucracy